15 फरवरी को उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत 91 बटालियन बीएसएफ द्वारा बीओपी हमजापुर में एक सिविक एक्सन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन 91 बटालियन बीएसएफ के कमांडेंट मोहम्मद इसराइल ने बीएसएफ अधिकारियों, शिक्षकों, छात्रों, प्रधान, बीओपी हमजापुर के आस-पास के ग्रामीणों की उपस्थिति में की |
कार्यक्रम के दौरान स्कूल बैग, खेल सामग्री एवं विविध सामग्री वितरित की गई। सीमावर्ती गांव सफानगर, बसुरिया की टीमों और 91 बटालियन बीएसएफ के जवानों के बीच वॉलीबॉल और फुटबॉल मैच भी खेला गया और खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया गया। सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत मुखिया, शिक्षकों, खिलाड़ियों और ग्रामीणों के साथ सामुदायिक दोपहर के भोजन का भी आयोजन किया गया।
देखा जाए तो बीएसएफ न केवल अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा कर रही है, बल्कि अपने सामाजिक दायित्व को भी पूरा कर रही है और सीमावर्ती आबादी के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रख रही है।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)