सिलीगुड़ी: मादक पदार्थ के साथ एक सिविक वॉलेंटियर व एक अन्य युवक गिरफ्तार | सिलीगुड़ी महकमा अंतर्गत नक्सलबाड़ी थाने के सिविक वॉलेंटियर को एसएसबी ने मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया | जानकारी अनुसार बीती रात दो व्यक्ति बाइक पर सवार होकर नक्सलबाड़ी से पानी टंकी की ओर जा रहे थे, गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी ने नक्सलबाड़ी इलाके में बाइक को रोका और बाइक पर सवार दो लोगों की तलाशी लेने पर उनके पास से एसएसबी ने 234 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया | बाद में एसएसबी ने उन्हें नक्सलबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया | गिरफ्तार आरोपियों में नक्सलबाड़ी के मल्लाबाड़ी निवासी श्याम लाल सिंह व नक्सलबाड़ी के कमला जोत निवासी सहदेव बर्मन शामिल हैं | गिरफ्तार श्याम लाल नक्सलबाड़ी थाने के सिविक वॉलेंटियर में कार्यरत थे | गिरफ्तार आरोपियों को आज सिलीगुड़ी महकमा कोर्ट में पेश किया गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)