सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी शहर में शाम होते ही लोगों को आँख जलने की समस्या और वायु में एक अजीब से घुटन महसूस होने लगी है और यह सभी समस्या वायु प्रदूषण की ओर इशारा करती है | डंपिंग ग्राउंड में वहीं लगातार आग लगने से आसपास के क्षेत्रों में भी धुंआ भर जाता है, जिसके कारण उस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को विभिन्न तरह की परेशानियां होती है | आज फुलबाड़ी डाबग्राम विधानसभा क्षेत्र के निवासियों ने इसका कड़ा विरोध करते हुए, सिलीगुड़ी नगर निगम में एक ज्ञापन सौंपा और इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व फुलबाड़ी डाबग्राम विधानसभा की विधायक शिखा चटर्जी ने किया | जब प्रदर्शनकारी सिलीगुड़ी नगर निगम पहुंचे, तो वहां पुलिस ने उन्हें रोक दिया, जिससे माहौल उत्तेजित हो गया और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बेरिकेट भी लगाए,लेकिन उस दौरान प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच झड़प हो गई | वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर मेयर गौतम देब की भी प्रतिक्रिया आई हैं , उन्होंने कहा कि, डंपिंग ग्राउंड में लगातार काम किया जा रहा है और इन तीन वर्षों में क्या-क्या काम हुए हैं उसकी जानकारी भी दी, साथ ही उन्होंने शिखा चटर्जी पर व्यंगात्मक कटाक्ष भी किए |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)