भक्तिनगर पुलिस ने एक मिसाल पेश करते हुए बीते एक साल में अलग-अलग मौकों पर गुम या चोरी हुए 28 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए।इन मोबाइल फोनों को लेकर लोगों ने भक्तिनगर थाने में शिकायतें दर्ज कराई थीं पुलिस ने हर एक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए, तकनीकी जांच और ट्रेसिंग के ज़रिए इन सभी मोबाइल्स को बरामद किया।आज थाने में बाकायदा एक कार्यक्रम के तहत सभी 28 मोबाइल उन व्यक्तियों को सौंपे गए, जिनकी शिकायतें पहले से दर्ज थीं।मोबाइल वापस मिलने पर लोग खुश नज़र आए, और उन्होंने भक्तिनगर पुलिस का दिल से आभार जताया।
इस मौके पर थाना प्रभारी श्री अमित अधिकारी ने बताया हमारी सादा पोशाक में तैनात टीम ने कड़ी मेहनत और टेक्नोलॉजी की मदद से यह मोबाइल बरामद किए हैं। हमारा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।थाना प्रभारी ने आम जनता से ये भी अपील की अगर किसी की कोई भी वस्तु खासकर मोबाइल गुम या चोरी हो जाती है, तो वे तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं। इससे हमें जांच में मदद मिलती है और वस्तु को लौटाना आसान होता है।