सिलीगुड़ी शहर में बढ़ रहे अपराध के खिलाफ कांग्रेस ने विरोध जताया है। एनजेपी टाउन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को न्यू जलपाईगुड़ी थाने में ज्ञापन सौंपा। हाल ही में सिलीगुड़ी शहर के विभिन्न इलाकों में चोरी, डकैती और महिलाओं के साथ हिंसा वारदात बढ़ते जा रहें हैं, नतीजतन, आम लोगों में असुरक्षा की भावना भी बढ़ती जा रही है |
थाने में सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेस ने ,महिलाओं की सुरक्षा, आभूषणों की चोरी जैसी घटनाओं को चिन्हित किया | कांग्रेस ने मांग की है कि, शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और बदमाशों पर नकेल कसने के लिए तुरंत सख्त कदम उठाए जाएं, साथ ही पुलिस प्रशासन से और अधिक सक्रिय निगरानी करने का अनुरोध भी किया है।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)