August 26, 2025
Sevoke Road, Siliguri
siliguri development dilip barman gautam deb gautam dev SILIGURI MUNICIPAL CORPORATION WEST BENGAL westbengal

सिलीगुड़ी नगर निगम की बैठक में मेयर पर पार्षद का हमला, दिलीप बर्मन नहीं हुए शामिल !

councillor-attacks-mayor-in-siliguri-municipal-corporation-meeting-dilip-burman-did-not-attend

सिलीगुड़ी नगर निगम की बैठक में मंगलवार को तीखा विवाद देखने को मिला। टीएमसी पार्षद रंजन शील शर्मा ने खुलेआम मेयर गौतम देव पर अवैध निर्माण को लेकर पक्षपात के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि गरीबों की बिल्डिंग तुरंत गिरा दी जाती है, जबकि अमीरों के अवैध निर्माण पर कार्रवाई नहीं होती। मेयर की शपथ की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि वादे पूरे नहीं हो रहे हैं। इस पर मेयर ने जवाब देते हुए कहा कि कार्रवाई में भेदभाव नहीं होता।

इस बीच, पार्टी से नोटिस मिलने के बाद मेयर परिषद सदस्य दिलीप बर्मन बैठक में शामिल नहीं हुए। वाम और भाजपा पार्षदों ने भी सड़कों की हालत और स्वास्थ्य केंद्रों की बदहाली का मुद्दा उठाया। मेयर ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। नगर निगम की राजनीति फिलहाल गर्माई हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *