सिलीगुड़ी नगर निगम की बैठक में मंगलवार को तीखा विवाद देखने को मिला। टीएमसी पार्षद रंजन शील शर्मा ने खुलेआम मेयर गौतम देव पर अवैध निर्माण को लेकर पक्षपात के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि गरीबों की बिल्डिंग तुरंत गिरा दी जाती है, जबकि अमीरों के अवैध निर्माण पर कार्रवाई नहीं होती। मेयर की शपथ की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि वादे पूरे नहीं हो रहे हैं। इस पर मेयर ने जवाब देते हुए कहा कि कार्रवाई में भेदभाव नहीं होता।
इस बीच, पार्टी से नोटिस मिलने के बाद मेयर परिषद सदस्य दिलीप बर्मन बैठक में शामिल नहीं हुए। वाम और भाजपा पार्षदों ने भी सड़कों की हालत और स्वास्थ्य केंद्रों की बदहाली का मुद्दा उठाया। मेयर ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। नगर निगम की राजनीति फिलहाल गर्माई हुई है।