सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के क्रिकेट प्रेमियों के लिए फिर से एक खुशखबरी है | सिलीगुड़ी के दादाभाई स्पोर्टिंग क्लब परिसर में 3 मार्च से एक टूर्नामेंट आयोजित होने वाला है जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर है |
बता दे कि, दादा भाई स्पोर्टिंग क्लब प्रबंधन इस वर्ष Day Night All India Women’s Cricket Tournament का आयोजन करने जा रहा है | 3 मार्च से 17 मार्च दादाभाई क्लब परिसर में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा | इस टूर्नामेंट में मेजबानी टीम है असम, सिक्किम, जलपाईगुड़ी कोलकाता और दादाभाई स्पोर्टिंग क्लब | वही इस प्रतियोगिता में करीब आठ टीम भाग लेने वाली है |
यह प्रतियोगिता लीग कम नॉक-आउट चरण में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक टीम को 25-25 ओवर बल्लेबाजी का मौका मिलेगा। प्रतिदिन 2 गेम खेले जाएंगे । पहला गेम सुबह 11 बजे और दूसरा गेम शाम 4 बजे शुरू होगा | साथ ही प्रत्येक मैच में चुने गए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को ऑफ द मैच ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। चैंपियन और उपविजेता को नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
इस होने वाले टूर्नामेंट को लेकर आयोजक काफी उत्साहित है वही खिलाड़ी जोश के साथ इस मैच की तैयारी में जुटे हुए हैं, तो वही सिलीगुड़ी वासी भी एक बेहतरीन क्रिकेट मैच को देखने के लिए तैयार है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)