मई 5 को देश में मेरी लाइफ एम्प्लीफिकेशन प्लान-2024 लॉन्च किया गया है। इसके तहत 13 से 19 मई 2024 तक पर्यावरण, वन एवं जलवायु की सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में 13 मई को 72 बटालियन बीएसएफ द्वारा नगर ब्रिज से बीएसएफ बीओपी परियाल तक एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
इस साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती गांवों में रहने वाले ग्रामीणों विशेषकर युवाओं को पर्यावरण, वन एवं जलवायु संरक्षण के प्रति जागरूक करना तथा गांव में रहने वाली माताओं, बहनों एवं बुजुर्गों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित करना है। ताकि ग्रामीण स्तर पर पर्यावरण, वन और जलवायु के संरक्षण के लिए ठोस प्रयास किए जा सकें और भारत को प्रगति के पथ पर ले जाने में अहम भूमिका निभा सकें।
इस साइकिल रैली का आयोजन उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के महानिरीक्षक सूर्यकांत शर्मा के गतिशील नेतृत्व में किया गया और इसका उद्घाटन 72 बटालियन बीएसएफ के कमांडेंट शैलेश कुमार सिन्हा ने किया। साइकिल रैली में बीएसएफ अधिकारी, स्थानीय गणमान्य व्यक्ति, पंचायत सदस्य और स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए।
ग्रामीणों ने सीमा सुरक्षा बल द्वारा आयोजित इस जागरूकता अभियान के लिए बीएसएफ का आभार जताया और सराहना की साथ ही भविष्य में पर्यावरण, वन और जलवायु की सुरक्षा में अपना सक्रिय योगदान देने का आश्वासन दिया।