March 25, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल दार्जिलिंग लाइफस्टाइल

बॉलीवुड का Lucky Charm बना दार्जिलिंग Bollywood फिल्म की शूटिंग के लिए दार्जिलिंग, डुआर्स, सिक्किम को चुना गया

‘मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू’ राजेश खन्ना की फिल्म आराधना का यह गाना आज भी हिट है, न जाने इस गाने में कितनी ही रीमिक्स बन गए, लेकिन दार्जिलिंग की हसीन वादियों में टॉय ट्रेन के इर्द गिर्द फिल्माया यह गाना जिसमे महान नायक राजेश खन्ना थे, जिन्होंने इस गाने में अपने अभिनय से चार चांद लगा दिए थे वह गाना आज भी हिट है | उसके बाद बॉलीवुड की पसंदीदा जगह में दार्जिलिंग शुमार हो गया | बरसात की एक रात, मैं हूँ ना, बर्फी, परिणीता जैसी कई फिल्में है जो अब तक दार्जिलिंग की खूबसूरत वादियो में फिल्माएं गए है |
और खास बात यह है कि, जितने भी फिल्म दार्जिलिंग में फिल्माएं गए वे सभी सुपरहिट रहे और जो बॉलीवुड के इतिहास में अमर हो गए | परिणीता फिल्म का टॉय ट्रेन में फिल्माया गया ‘कस्तो मजा है लेलैमा” यह गाना दिल के साथ आँखों को आज भी सुकून देता है |

देखा जाए तो समय-समय पर फिल्मी सितारे सैर सपाट के लिए भी दार्जिलिंग आते हैं और यहां की मनमोहक वादियों में खो जाते हैं और दोबारा आने की इच्छा भी जाहिर करते हैं | अब बात करें अनुराग बसु की, जो फिर से दार्जिलिंग में प्रयोग करने के लिए तैयार है, क्योंकि इससे पहले भी 2012 में उन्हें बर्फी फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड मिल चुका है और बर्फी आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है |
और इस बार अनुराग बसु ने 90 के दशक में आई सुपर हिट फिल्म आशिक को चुना है, वह इस बार आशिक 3 की शूटिंग दार्जिलिंग, डुआर्स और सिक्किम में करने वाले हैं | फिल्म की शूटिंग भी डुआर्स के जंगलों और चाय बागानों में शुरू हो चुकी है |

कुछ दिनों पहले ही फिल्म की शूटिंग को लेकर फिल्म निर्माता अनुराग बसु सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग से मिले थे और प्रेम सिंह तमांग ने भी उनके इस विचार का स्वागत किया था ,साथ ही खुशी में जाहिर की की थी, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग खुद बॉलीवुड के बड़े प्रशंसक हैं और साथ ही दार्जिलिंग में शूटिंग को लेकर भी जीटीए के कार्यकारी अनित थापा से भी अनुराग बसु ने मुलाकात की थी |

ये तो नहीं की बॉलीवुड ने पहली बार फिल्म के लिए दार्जिलिंग को चुनाव हो, यह तो कई दशक से चला आ रहा है, जब भी बॉलीवुड ने दार्जिलिंग और इन पहाड़ी क्षेत्र का रुख किया, उस फिल्म ने कामयाबी के झंडे गाड़े है, यह कहना गलत ना होगा की, दार्जिलिंग फिल्म के हिट होने की गारंटी बन गया है | बता दे कि,बॉलीवुड के फिल्म निर्माता ,पटकथा लेखक और अभिनेता अनुराग बसु इन दिनों डुआर्स में ही है और वह 27 मार्च तक यहीं रहेंगे | लिस नदी के किनारे व चालसा में फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है, इस क्षेत्र के विभिन्न चाय बागानों में शूटिंग के लिए स्थानों को देखा गया और कई तरह के फुटेज भी लिए जा रहे है | जिस तरह से दार्जिलिंग में फिल्माएं गए फिल्म हिट साबित होते हैं, उसे देखकर तो यही लगता है कि, दार्जिलिंग बॉलीवुड के लिए लकी चाम बन गया है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *