नेपाल में माहौल उत्तेजना पूर्ण बन गया है । छात्रों द्वारा जबरदस्त विरोध किया जा रहा है। ऐसे माहौल में दिल्ली द्वारा भारतीयों को सावधान रहने की सलाह दी गई है । भारतीय सरकार के विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए कई मामलों में खुद को सुरक्षित और सावधान रहने के परामर्श दिए गए है ।नेपाल में हो रहे घमासान का असर देखने को मिल रहा है । जिसके कारण सीमा क्षेत्र में भी प्रभाव पड़ रहा है ऐसी विषम परिस्थिति में दार्जिलिंग पुलिस एसपी ने कहा कि सीमांत क्षेत्र में माहौल शांति पूर्ण है और हर पहलू पर नजर रखी जा रही है । नाका चेकिंग जारी और किसी भी घटना को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात है ।
देखा जाए तो भारत और नेपाल के बीच हमेशा ही संबंध मधुर रहे हैं सोमवार को जब नेपाल में माहौल अचानक तनावपूर्ण और उत्तेजित हुआ तो भारत की ओर से भी चिंता व्यक्त की गई । नई दिल्ली की ओर से एडवाइजरी जारी करते हुए कहा गया है कि इस बिगड़ते माहौल को शांत करने का प्रयास किया जाएगा। बता दे कि कस्टम और प्रशासन की ओर से जानकारी मिल रही है कि सीमांत क्षेत्र में फिलहाल माहौल शांत बना हुआ है।