पहाड़ों की रानी दार्जिलिंग पर्यटकों से गुलजार हो चुकी है | विश्व धरोहर टॉय ट्रेन, दार्जिलिंग की हसीन वादियां और वहां की संस्कृति अक्सर लोगों को अपनी ओर खींचती है | देखा जाए पूजा सीजन से ही यहां पर्यटकों का आना शुरू हो चुका था | वैसे तो दार्जिलिंग वर्ष भर ही पर्यटकों से गुलजार रहता है लेकिन सीजन के समय यहां कुछ अलग ही नजारा देखने को मिलता है | पूजा सीजन के बाद लगातार यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी थी, 25 दिसंबर से अब तक लगातार दार्जिलिंग में पर्यटकों का आना जारी है जिसके कारण वहां के व्यापारी काफी खुश है और मौसम भी काफी सुहाना बना हुआ है |
2024 के साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को दार्जिलिंग में पर्यटकों ने बड़े जोश के साथ नए साल का स्वागत किया और 1 जनवरी को भी यह जश्न जारी था | दार्जिलिंग चौरस्ता, महाकाल मंदिर और विभिन्न क्षेत्रों में सैलानियों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली थी और इस मौके पर वहां के छोटे बड़े रेस्टोरेंट होटल सभी में पर्यटक भरे पड़े थे | इस मौसम का सैलानी जम कर लुफ्त उठा रहे है | इसी मौसम में देश-विदेश से पर्यटक दार्जिलिंग पहुंचते हैं ताकि उन्हें कंचनजंगा का दीदार करने का मौका मिले, इस वर्ष मौसम भी पर्यटकों पर मेहरबान है, क्योंकि कंचनजंगा का दृश्य साफ-साफ देखने को मिल रहा है | मौसम को देखते हुए आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है | पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यापारियों ने भी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि, काफी समय बाद दार्जिलिंग में इस तरह की हलचल देखने को मिल रही है और वे चाहते हैं कि, इसी तरह से पर्यटकों से दार्जिलिंग गुलजार रहे और दार्जिलिंग की लोकप्रियता बढ़ती जाए |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)