December 23, 2024
Sevoke Road, Siliguri
जुर्म दार्जिलिंग

राजस्थान के सीएम को धमकी देने वाला दार्जिलिंग का कैदी गिरफ्तार!

‘हेलो, सी एम भजनलाल शर्मा की जान खतरे में है. अगर अपने मुख्यमंत्री को बचा सकते हो तो बचा लो..’ धमकी भरा यह फोन शनिवार की देर रात लगभग 2:00 बजे जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को किया गया था. इसके बाद पूरे पुलिस महकमा में खलबली मच गई. मोबाइल का यह लोकेशन दौसा जेल से मिला था.

रविवार के दिन पूरा पुलिस विभाग राजस्थान के CM को जान से मारने की धमकी देने वाले फोन कर्ता व्यक्ति की तलाश में जुट गया. आखिर प्रदेश के मुखिया की सुरक्षा का मुद्दा था. हालांकि पुलिस के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को लग रहा था कि किसी ने उनके साथ मजाक किया है. पर जो भी हो,पुलिस किसी भी तरह से इसमें लापरवाही बरतना नहीं चाहती थी.

पुलिस महकमा दिनभर अज्ञात फोन कर्ता व्यक्ति की तलाश में लगा रहा. आखिरकार पता चल गया कि दौसा जेल से पुलिस को यह धमकी किसने दी थी. दौसा जेल पहुंचकर पुलिस ने उस व्यक्ति का पता लगा लिया जिसने राजस्थान के CM को जान से मारने की धमकी दी थी. उसका नाम नीमा था. वह दार्जिलिंग का रहने वाला था. इन दिनों एक नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में वह दौसा जेल में बंद है.

कैदी नीमा से तो पुलिस बाद में पूछताछ करती, उससे पहले पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यह था कि आखिर एक कैदी के पास मोबाइल कैसे पहुंचा. पुलिस ने जब तफ्तीश की तो पता चला कि दौसा जेल के कैदियों को बिजली का काम सिखाने वाला एक व्यक्ति ने ही नीमा तक सिम कार्ड पहुंचाया था. दौसा जेल में बंद कैदियों की तलाशी के बाद पुलिस ने 10 मोबाइल फोन बरामद किए थे. दौसा जेल प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया और त्वरित कार्यवाही करते हुए जेल के कार्यवाहक अधीक्षक कैलाश दरोगा, जेलर बिहारीलाल और मुख्य प्रहरी अवधेश कुमार को निलंबित कर दिया.

पुलिस ने इस संबंध में दो FIR दर्ज की है. एक FIR कैदी नीमा के खिलाफ है. जबकि दूसरी FIR दौसा जेल में 10 मोबाइल फोन मिलने को लेकर दर्ज की गई है. पुलिस ने जब दार्जिलिंग के रहने वाले कैदी नीमा से पूछताछ की तो उसने बताया कि सिम कार्ड जेल में ही बंद एक अन्य कैदी की मां की आईडी पर खरीदी गई थी. जेल महा निरीक्षक मोनिका अग्रवाल की पूछताछ में कुछ और महत्वपूर्ण बात निकल कर आई है.

पुलिस और जेल महा निरीक्षक की अब तक की पूछताछ में नीमा ने बताया है कि उसने जानबूझकर राजस्थान के मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी का फोन नहीं किया था. दरअसल वह कोई दवाई खाता है, जिसे खाने के बाद उसे होश नहीं रहता है. उस रात उसे पता ही नहीं चला और इसी बीच उसने फोन करके उक्त धमकी दी थी. राजस्थान पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *