November 17, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल घटना सिलीगुड़ी

‘खबर समय’ प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला!

सिलीगुड़ी के पंजाबी पाड़ा स्थित एक धार्मिक कार्यक्रम का कवरेज करने के लिए आज सुबह खबर समय के प्रतिनिधि सोनी शर्मा कार्यक्रम में पहुंचे तो चारों तरफ उल्लास का माहौल था. कुछ देर में ही खबर समय का लाइव कार्यक्रम शुरू हुआ. इसी बीच एक व्यक्ति सोनी शर्मा की तरफ बढ़ा. वह काफी आक्रामक नजर आ रहा था. इससे पहले कि सोनी शर्मा कुछ समझ पाते,उस व्यक्ति ने उन्हें भद्दी भद्दी गालियां देते हुए उनका गला पकड़ कर दबाना शुरू कर दिया. सोनी शर्मा ने वहां आसपास खड़े लोगों से मदद की गुहार लगाई तो जल्द ही लोग उनके आसपास खड़े हो गए. इसके बाद हमलावर को सोनी शर्मा से अलग किया गया. हमलावर अब भी सोनी शर्मा की तरफ खूंखार नजरों से देखते हुए अंजाम भुगतने की चेतावनी दे रहा था. वह सोनी शर्मा की तरफ देखते हुए कह रहा था कि वह अब बच नहीं पाएगा. वह उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा था…

यह पूरा घटनाक्रम प्रणामी मंदिर रोड पर दिनदहाड़े लोगों के बीच हुआ था. इस घटना से सोनी शर्मा भी स्तंभित रह गए.क्योंकि उन्होंने जो बयान दिया है,उसके अनुसार उक्त व्यक्ति से उनकी कोई दुश्मनी नहीं है और ना ही कोई अन्य लेनदेन का मामला था. यहां तक कि वह उस व्यक्ति को जानते तक नहीं है. इसके बावजूद उस व्यक्ति के द्वारा उन पर हमला किया जाना निश्चित रूप से हैरान कर देने वाली घटना है. पानी टंकी आउटपोस्ट पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के बाद पुलिस भी हरकत में आई है. आखिर उक्त व्यक्ति ने ऐसा क्यों किया. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है.

सूत्र बता रहे हैं कि हमलावर व्यक्ति का नाम नरेश कुमार अग्रवाल है. हालांकि फेसबुक प्रोफाइल में उसका नाम मीकू गर्ग है. सिलीगुड़ी के नया बाजार स्थित केडिया बिल्डिंग में उसकी गद्दी है. वह खबर समय का नियमित दर्शक भी है. पिछले कुछ महीनों से नरेश कुमार अग्रवाल ने खबर समय के लाइव कार्यक्रम अथवा रिकॉर्डेड कार्यक्रम पर अश्लील कमेंट करना शुरू कर दिया था. कमेंट ऐसा कि कोई भी सभ्य व्यक्ति का सिर शर्म से झुक जाए. खासकर सोनी शर्मा के लाइव कार्यक्रम पर वह गाली गलौज और अश्लील कमेंट तक उतर गया था. सोनी शर्मा ने बताया कि पहले तो मैंने इन सभी बातों को इग्नोर करना शुरू कर दिया. लेकिन वह लगातार बदतमीज होता चला गया. आखिर वह ऐसा क्यों कर रहा था?

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नरेश कुमार अग्रवाल ने पहले भी सिलीगुड़ी के एक अस्पताल में एक बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला किया था. इसके अलावा उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि बताई जा रही है. कुछ लोग यह भी बताते हैं कि वह एक मानसिक रोगी इंसान है. सोनी शर्मा ने उस व्यक्ति से अपनी जान का खतरा बताते हुए आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई और अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए पानी टंकी आउटपोस्ट के प्रभारी को आवेदन दिया है. बहरहाल इस घटना ने पत्रकार की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है. अगर न्यूज़ कवरेज के लिए गए पत्रकार पर हमला होता है तो ऐसे में सोचा जा सकता है कि सिलीगुड़ी में एक आम इंसान कितना सुरक्षित है. सवाल यह भी महत्वपूर्ण है कि अपराधियों के हौसले लगातार क्यों बढ़ते जा रहे हैं?

यह कोई पहला मामला नहीं है, जब खबर समय के एक पत्रकार पर हमला हुआ है. इससे पहले भी खबर समय के फील्ड प्रतिनिधियों पर हमला हुआ है. लेकिन हम इन हमलों से नहीं डरते हैं. यह हमला इसलिए होता रहा है कि खबर समय की सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल में एक निर्भीक और निष्पक्ष पहचान है. आज के समय में जहां पोर्टल की भरमार है, वहां खबर समय ने सत्यमेव जयते के सिद्धांत पर निष्पक्ष पत्रकारिता का एक नया मानदंड स्थापित किया है. ऐसे में हमारी पत्रकारिता सभी को खुश नहीं कर सकती. जो सच स्वीकार नहीं कर सकते, वही हमारे दुश्मन बन जाते हैं. बहरहाल इस घटना के बाद यह देखना होगा कि पुलिस प्रशासन का अगला कदम क्या होता है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *