August 25, 2025
Sevoke Road, Siliguri
siliguri metropolitan police bidhan jewellery case crime matigara police station siliguri TRAFFIC POLICE

सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के एक जांबाज पुलिस अधिकारी को जान से मारने की धमकी!

Death threat to a brave police officer of Siliguri Police Commissionerate!

सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट में उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस महकमे के एक जांबाज और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी विनोद झा के मोबाइल फोन पर किसी ने उन्हें उनके परिवार के साथ जान से मारने की धमकी दी. पहले तो विनोद झा को लगा कि कोई उनके साथ मजाक कर रहा है. लेकिन बाद में उन्हें स्थिति की गंभीरता समझ में आई. विनोद झा ने सोचा कि इस लाइन में इस तरह की धमकियां तो मिलती रहती हैं. अत: इसमें कुछ नई बात नहीं है. लेकिन फिर उन्होंने सोचा कि कम से कम अपने वरिष्ठ अधिकारी को यह बात बता दी जाए.

विनोद झा ने इस संबंध में सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों से बात की. सुनकर वरिष्ठ अधिकारी भी हैरान रह गए. क्योंकि विनोद झा को फोन पर धमकी देने वाला कोई साधारण आदमी नहीं था. वह एक कुख्यात अपराधी था. उसने whatsapp पर वॉयस मैसेज के जरिए धमकी दी.  वह जिस लहजे में बात कर रहा था, वैसा कोई पेशेवर अपराधी ही बात करता है. वह विनोद झा तथा उनके परिवार के बारे में पूरी जानकारी रखता था. अपने वरिष्ठ अधिकारियों की सलाह से विनोद झा ने माटीगाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करा दी. यह बात 18 अगस्त 2025 की है.

माटीगाड़ा पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी. आखिर विनोद झा की कोई हत्या क्यों करना चाहता है? इस प्रश्न का उत्तर भी मिल गया. आपको याद होगा कि सिलीगुड़ी में कुछ दिन पहले हिलकार्ट रोड पर स्थित विधान ज्वेलरी डकैती कांड हुआ था. इस डकैती कांड में शामिल डकैतों को पकड़ने के लिए सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट ने एक स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप बनाया था. जिसमें विनोद झा भी शामिल थे. विनोद झा ने इस डकैती कांड की तह में जाने और डकैतों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

जिस फोन नंबर से विनोद झा को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई थी , वह नंबर सुरेश सिंह के नाम पंजीकृत था. पुलिस ने पता लगाया कि सुरेश सिंह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, मऊ इलाके का एक छटा हुआ गुंडा है और वह एक कुख्यात अपराधी भी है. हो सकता है कि सिलीगुड़ी के बहुचर्चित डकैती कांड से उसका कोई कनेक्शन हो. बाद में पुलिस ने यह भी पता लगा लिया कि डकैती कांड में छानबीन के क्रम में विनोद झा और उनकी टीम ने सुरेश सिंह को पकड़ने के लिए उसके मऊ स्थित घर की रेकी करवाई थी.

जल्द ही तस्वीर स्पष्ट होती चली गई. सुरेश सिंह ने फोन पर विनोद झा को धमकाते हुए कहा था कि तुमने विधान ज्वेलरी डकैती कांड के क्रम में मुझ पर हाथ डालकर बहुत बड़ी गलती की है. इसकी सजा तुम्हें मिलेगी. तुमने तो मेरी जन्म कुंडली ख॔गाली है. अब तुम्हारी बारी , तुम्हारे घर परिवार की पूरी जानकारी हमारे पास है… सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के लिए शायद यह सबसे बड़ा दहलाने वाला विषय हो सकता है, जब एक अपराधी फोन पर खुलेआम किसी ऑफिसर को इस तरह की धमकियां देता हो. सिलीगुड़ी पुलिस महकमे के इतिहास में शायद इससे पहले इस तरह का मामला सामने नहीं आया होगा, जब सिलीगुड़ी से सैकड़ो किलोमीटर दूर स्थित एक कुख्यात अपराधी पुलिस अधिकारी को उसके परिवार समेत जान से मारने की धमकी देता है.

बहरहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. सूत्रों ने बताया कि SOG के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विनोद झा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *