कोलकाता: पश्चिम बंगाल में ठंड के मौसम में भी डेंगू से लगातार मौतें हो रही हैं। कोलकाता में पिछले दो दिनों में दो महिलाओं की मौत डेंगू की वजह से हुई है। एक महिला की पहचान 52 साल की बिंदु देवी दास के तौर पर हुई है। वह बेलियाघाटा के राजा राजेंद्र लाल मित्र रोड की रहने वाली थी। एक दिसंबर को उन्हें बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दूसरी महिला का नाम कमला बसाक है। 62 साल की कमला मूल रूप से राजारहाट के गोपालपुर नगरपालिका के चंडीबेड़िया शारदा पल्ली की रहने वाली थी। चार दिसंबर को उन्हें बेलेघाटा आईडी अस्पताल में भर्ती किया गया था। अब उन्होंने दम तोड़ दिया है। बुधवार को अस्पताल प्रबंधन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल डेंगू से राज्य भर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 102 हो गई।
उल्लेखनीय है कि इस बार राज्य में ठंड से पहले लगातार डेंगू की चपेट में लोग आ रहे थे और मौतें हो रही थी, जिसे लेकर चिंता बनी हुई थी। मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि ठंड शुरू होने के बाद डेंगू से होने वाली मौतें भी कम हो जाएंगी।