इसी महीने की 30 अगस्त को रक्षाबंधन है. रक्षाबंधन के लिए सिलीगुड़ी बाजार में अभी से ही राखियां बिकने लगी है. इस बार बाजार में भांति भांति की फैंसी राखियां देखी जा रही है. लेकिन उनमें जय बांग्ला राखी की मांग ज्यादा है. ममता बनर्जी की सरकार ने सिलीगुड़ी और पूरे प्रदेश के सभी भागों में जय बांग्ला राखी वितरित करने का फैसला किया है. सरकार की ओर से लगभग 6 लाख 72 हजार जय बांग्ला राखियों के ऑर्डर एक संस्था को दिए गए हैं.
कालना की संस्था व्यूवर्स आरटीजीएस वेलफेयर सोसाइटी को यह आर्डर मिला है. संस्था के कर्मचारी रात दिन राखी बनाने में जुट गए हैं.क्योंकि समय कम है.सूत्रों ने बताया कि जय बांग्ला राखी बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. इसके लिए कारीगरों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. जानकार मानते हैं कि लोकसभा चुनाव की एक रणनीति के तहत राज्य सरकार ने जय बांग्ला का उद्घोष करने का फैसला किया है. इसके लिए राखियों का सहारा लिया जा रहा है. आपको बताते चलें कि ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस का उद्घोष जय बांग्ला है.
राज्य सरकार युवा कल्याण विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि राखी के ऊपर जय बांग्ला लिखा होगा. यह हर बंगाल वासी का गौरव है. यह एक विशेष प्रकार की राखी होगी जो तृणमूल कांग्रेस के रंग से रंगी होगी. सिलीगुड़ी में जल्द ही काफी संख्या में जय बांग्ला राखियां आने वाली है. तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता और समर्थक ऐसी राखियों की मांग कर रहे हैं. सिलीगुड़ी के राखी विक्रेता कई दुकानदारों ने बताया कि जल्द ही जय बांग्ला राखी सिलीगुड़ी में नजर आएगी.
कुछ दुकानदारों ने बताया कि जय बांग्ला राखियों के ढेर सारे आर्डर मिले हैं. हालांकि महिलाओं में फैंसी राखी की सबसे ज्यादा मांग है. बाजार में तरह-तरह की राखियां बिक रही हैं. तृणमूल कांग्रेस की ओर से जय बांग्ला राखी मंगवाई जा रही है तो ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि भाजपा की ओर से श्री राम जैसी राखियां भी लांच की जा सकती है. बहरहाल फायदा दुकानदारों को है. क्योंकि उन्हें राखियां बेचने से मतलब है.
कालना की संस्था व्यूवर्स आरटीजीएस वेलफेयर सोसाइटी के सचिव तपन मोदक ने बताया है कि इससे पहले भी राज्य सरकार की ओर से राखी बनाने का आर्डर मिला था. इस बार हमने तीन राखी का सैंपल सरकार को भेजा था. जिसमें एक राखी का सैंपल पसंद आया है. सरकार ने हमें इतना बड़ा ऑर्डर दिया है.समय कम है और समय से पहले सरकार को राखी हवाले करना है. उधर रक्षाबंधन को लेकर सिलीगुड़ी के बाजार में खरीदारी तेज होती जा रही है.