सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को आखिर किसकी नजर लग गई, आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के बाद से ही उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में लगातार उत्तेजना का माहौल बन रहा है | अब उत्तर बंगाल मेडिकल के छात्र विभिन्न तरह के आरोप को उजागर कर रहे हैं | बता दे कि, प्रदर्शन कर रहे जूनियर डाक्टरों ने बताया, उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में थ्रेट कल्चर कई सालों से चल रहा है, जिसमें रैगिंग और मारपीट के मामले शामिल है | बीते कल भी छात्र नेता के नंबर बढ़वाने को लेकर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों ने जोरदार प्रदर्शन किया था और इस प्रदर्शन के बाद उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डीन संदीप सेनगुप्ता और सहायक डीन ने इस्तीफा दे दिया था और उस दौरान तो लगा कि, मानो यह विवाद थम गया है, लेकिन अब भी उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विरोध की आंधी चल रही है | अब प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर और छात्र प्रिंसिपल की इस्तीफा की मांग कर रहे हैं | आज एक छात्र ने बताया कि, प्रदर्शन के दौरान डीन और सहायक डीन व प्रिंसिपल से इस्तीफा की मांग की गई थी, लेकिन प्रिंसिपल ने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है, जिसको लेकर ही हम सभी प्रदर्शन कर रहे हैं | उन्होंने यह भी बताया कि, इस मामले को लेकर थाने में शिकायत भी दर्ज की गई है | वहीं दूसरी ओर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रिंसिपल ने बताया कि, उनके पास शिकायतों का अंबार जमा हो गया है, कल उन्हें समय नहीं मिला, वे सारी शिकायतों पर गौर करेंगे |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)