April 27, 2024
Sevoke Road, Siliguri
राजनीति

उत्तर बंगाल के विकास मंत्री ने बीएसएफ पर लगाए संगीन आरोप !

कूचबिहार: उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने दिनहाटा के गीतालदह बॉर्डर पर बीएसएफ की फायरिंग में प्रेम बर्मन की मौत को लेकर सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ का राजनीतिक उद्देश्य से इस्तेमाल किया जा रहा है। हत्या की योजना बनाई गई थी और राजनीतिक उद्देश्यों से प्रेरित थी। आज तृणमूल प्रतिनिधि मंडल गीतालदह 2 ग्राम पंचायत क्षेत्र में मृतक प्रेम बर्मन के परिवार से मिलने गए तो उदयन गुहा ने इस तरह की चौंकाने वाली टिप्पणी की। उन्होंने यह भी कहा कि बीएसएफ ने पिछले एक साल में सिताई विधानसभा क्षेत्र में पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। बीएसएफ का राजनीतिक इस्तेमाल किया जा रहा है। कूचबिहार में विभिन्न सीमाओं पर तैनात बीएसएफ के जवान ज्यादातर भाजपा शासित राज्यों से हैं। उन्हें सिखाते हुए भेजा जाता है। चूंकि पश्चिम बंगाल एक तृणमूल शासित राज्य है और कूचबिहार में सिताई और दिनहाटा तृणमूल के गढ़ हैं, बीएसएफ का इस्तेमाल तृणमूल कार्यकर्ताओं को परेशान करने के लिए किया जाता है। अगर बीएसएफ ने तुरंत अपने अत्याचारों को नहीं रोका तो सीमा के लोग उनके खिलाफ आवाज उठाएंगे। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष सुकुमार राय ने कहा कि इस शिकायत को उठाकर सीधे तौर पर सेना का अपमान किया जा रहा है। सेना के जवान देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपना घर-बार छोड़कर एक राज्य से दूसरे राज्य में आते हैं। देश की सीमाओं की रक्षा करने आए हैं, राजनीति करने नहीं आए हैं। इसलिए ऐसी बातें कहकर उनका अपमान करना ठीक नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status