सिलीगुड़ी: कल पूरा सिलीगुड़ी शहर जश्न में डूबा हुआ था, क्योंकि कल साल का पहला दिन था | खासकर युवाओं में नए साल के जश्न को लेकर गजब का उत्साह बना हुआ था, वे दोस्तों की टोली बनाकर पार्टी और पिकनिक मना रहे थे | वैसे तो पुलिस हर क्षेत्र में गश्ती लगा रही थी, चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर बनी हुई थी, पुलिस ने नए साल के हुड़दंग में लगभग 143 लोगों को भी गिरफ्तार किया, लेकिन जश्न के माहौल में एक घटना ऐसी घटित हो गई, जिसके बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई | कल रात को सूत्रों से सूचना मिली कि, युवाओं की एक टोली फुलबाड़ी कैनल के सामने पार्टी कर रही थी और एनजेपी पुलिस के वैन को देखकर कई युवक वहां से फरार हो गए और कुछ फुलबाड़ी कैनल में कूद गए, जिनमें से एक युवक लापता हो गया, जिसका नाम आकाश बताया गया, लेकिन जैसे-जैसे सुबह होने लगी, इस मामले में और भी कई जानकारियां मिलने लगी, लापता हुए युवक का नाम आकाश दास बताया गया है | वह फुलबाड़ी ग्राम पंचायत सिपाहीपाड़ा जोड़ापाकुड़ी इलाके का निवासी बताया गया हैं | आकाश की माँ का नाम अनीता दास है जो प्राइवेट नौकरी करती हैं | वहीं पिता हीरेन दास पेशे से टोटो चालक है | स्थानीय और पारिवारिक सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि, आकाश दास अपने दोस्तों के साथ निकला था और उसी के दोस्तों के साथ उसकी मारपीट हो गई और उन्होंने ही उसे मार कर फुलबाड़ी कैनल के पास फेंक दिया | फिलहाल तो इस मामले में रहस्य बना हुआ है, पुलिस लगातार मामले की छानबीन कर रही है और छानबीन के दौरान इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है और वहीं गोताखोर लापता युवक आकाश दास की तलाश में जुटे हुए है | आकाश के लापता होने से उसके अभिभावक बुरी तरह टूट गए हैं, उसकी माँ का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है, वह बार-बार एक ही बात दोहरा रही है कि, मुझे मेरा बेटा चाहिए, इस घटना से उस क्षेत्र में सनसनी फैल गई है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)