सिलीगुड़ी: आज मल्लागुड़ी संलग्न हनुमान मंदिर क्षेत्र में उत्तेजना का माहौल बन गया | बता दे कि, NH10 पर 6 लेन निर्माण का काम युद्धस्तर पर चल रहा है और इस निर्माण कार्य के रास्ते में जो भी आ रहा है उसे अपना स्थान छोड़ना पड़ रहा है | NH10 पर 6 लेन निर्माण को लेकर कई घर क्षतिग्रस्त हुए, कई बाजार हॉट को हटा दिया गया, वहीं देखा जाए तो इस निर्माण कार्य के दौरान कई मंदिरों को भी तोड़ा गया | मल्लागुड़ी संलग्न हनुमान मंदिर भी इस 6 लेन निर्माण कार्य के रास्ते में आ रहा है और इस हनुमान मंदिर को भी ध्वस्त किया जाएगा, लेकिन मंदिर अधिकारियों का कहना है NH आई के अधिकारियों ने कहा था की मंदिर के पास जो खाली स्थान है वहां पर मंदिर का पुनर्निर्माण कर सकते है | देखा जाए तो मंदिर के ठीक पीछे एक होटल भी स्थित है
और होटल की ओर से ही मंदिर के पुनर्निर्माण के कार्य में बाधा आ रही है | आज मंदिर के अधिकारी व भक्त सभी मिलकर NHआई के अधिकारियों द्वारा बताए गए खाली स्थान पर मंदिर निर्माण के पहले भूमि पूजन के लिए पहुंचे, लेकिन उस दौरान होटल के अधिकारियों ने भूमि पूजन में बाधा पहुंचाया और कहा कि, वे होटल के सामने मंदिर का निर्माण होने नहीं देंगे, इतना सुनते ही वहां स्थित मंदिर के अधिकारी और भक्त आग बबूला हो गए और देखते ही देखते तनाव का माहौल बन गया, पहले तो दोनों गुटों में कहा सुनी हुई और फिर हाथापाई शुरू हो गई, घटना की सूचना मिलते ही प्रधान नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद उन्होंने मामले को शांत किया | पुलिस कर्मियों ने दोनों पक्षों को थाने आकर मामले को सुलझाने का आदेश दिया है | वहीं पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उत्तेजना भरा माहौल शांत हो गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)