October 18, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल राजनीति सिलीगुड़ी

दिलीप घोष, निशित प्रमाणिक व अर्जुन सिंह विधानसभा उपचुनाव लड़ेंगे!

पश्चिम बंगाल में 6 विधानसभा सीटों के लिए 13 नवंबर को उपचुनाव हो रहा है. विभिन्न दलों की ओर से प्रत्याशियों के चयन पर विचार शुरू हो गया है. तृणमूल कांग्रेस से लेकर भाजपा, कांग्रेस व वाममोर्चा सभी दलों की ओर से बदले हुए हालात में उम्मीदवारों की तलाश शुरू हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन 6 सीटों के हो रहे उपचुनाव में भाजपा लोकसभा चुनाव हारे दिलीप घोष, निशित प्रमाणिक व अर्जुन सिंह को टिकट दे सकती है.

जिन सीटों के लिए उपचुनाव हो रहा है, उनमें उत्तर 24 परगना जिले के अंतर्गत नैहाटी तथा हाडोआ, पश्चिम मेदिनीपुर जिले के अंतर्गत मेदिनीपुर, बांकुड़ा जिला के अंतर्गत तालडांगरा ,अलीपुरद्वार जिले के अंतर्गत मदारीहाट और कूचबिहार जिले के अंतर्गत सिताई में उप चुनाव होगा. इनमें से पांच सीटों पर TMC का कब्जा रहा है. जबकि मदारीहाट की सीट भाजपा के पास थी. तृणमूल कांग्रेस सभी सीटों पर जीत दर्ज करना चाहती है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही पार्टी नेताओं को निर्देश दे दिया है.

इस समय पूरे बंगाल में आरजीकर को लेकर तृणमूल कांग्रेस बैक फुट पर आ चुकी है. बदले हुए माहौल में चुनाव हो रहा है. ऐसे में सभी सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए टीएमसी के नेताओं को काफी संघर्ष करना पड़ सकता है. उनमें से पांच सीटों पर टीएमसी का कब्जा रहा है. अपनी जीती हुई सीटों को बरकरार रखने की चुनौती टीएमसी पर है. दूसरी तरफ भाजपा उनमें से कम से कम आधी सीटों पर जीत दर्ज करने की तैयारी में है.

प्रदेश भाजपा ने चुनाव जीतने की एक रणनीति तैयार की है. अपनी इस रणनीति के तहत पार्टी लोकसभा चुनाव हारे भाजपा के कद्दावर नेताओं निशित प्रमाणिक, दिलीप घोष और अर्जुन सिंह को टिकट देना चाहती है. जिनका अपना व्यक्तिगत प्रभाव भी है. सूत्रों ने बताया कि सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. लेकिन इस पर गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार की सहमति आवश्यक है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष तथा केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार इस समय राष्ट्रपति के साथ उत्तरी अफ्रीका के दौरे पर हैं. वह 21 अक्टूबर को कोलकाता लौटेंगे. जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 अक्टूबर को कोलकाता आएंगे. उसके बाद ही संभवत: भाजपा की ओर से उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा मेदिनीपुर से पूर्व सांसद दिलीप घोष को मेदिनीपुर विधानसभा से, पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशित प्रमाणिक को कूचबिहार की सिताई सीट से और बैरकपुर से पूर्व सांसद अर्जुन सिंह को उत्तर 24 परगना जिले की नैहाटी सीट से उम्मीदवार बनाने की योजना बना रही है. अभी तक किसी भी दल की ओर से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की गई है. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने प्रत्याशियों के नाम पर विचार विमर्श शुरू कर दिया है.

तृणमूल कांग्रेस के अनेक नेता चुनाव लड़ने के लिए कोलकाता की दौड़ लगा रहे हैं. लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी फूंक फूंक कर कदम रख रही है. सूत्रों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होने के बाद भाजपा अपने उम्मीदवार की घोषणा करेगी.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *