घूमना फिरना किसे अच्छा नहीं लगता है, लेकिन हर इंसान अपने जीवन में इतना व्यस्त हो चुका है और अब इसकी आदत पड़ चुकी है, रोज वहीं सुबह, वहीं शाम, इस जीवन चक्र के बीच हर इंसान पीसकर रह जाता है और वह मौज मस्ती के पल भूल जाते है , लेकिन लोग जितने भी व्यस्त रहे वे अपने परिवार और प्रिय जनों के लिए कुछ फुर्सत के पल निकल ही लेते हैं और नए वर्ष की शुरुआती महीनों में लोग अपने परिवार और साथियों के साथ घूमने फिरने निकलते हैं और इस पल को यादगार बनाते हैं, ताकि वे इस छोटे से आउटिंग के जरिए फिर से अपने काम में और रोजमर्रा के जीवन में तरोताजा महसूस करें । देखा जाए तो दिसंबर से ही सिलीगुड़ी के आसपास के पहाड़ी क्षेत्र पर्यटकों से गुलजार हो चुके हैं ।
25 दिसंबर से ही दार्जिलिंग पर्यटकों से खचाखच भरा हुआ है और अब भी लगातार पर्यटक आ रहे हैं, यही हाल कालिम्पोंग, गंगटोक का भी बना हुआ है। देखा जाए तो छुट्टियों के मौसम में अक्सर बाहरी क्षेत्रों से आने वाले पर्यटक पहाड़ों की हसीन वादियों में अपने प्रियजनों के साथ सुकून के कुछ समय बिताने की कोशिश करते हैं, क्योंकि पहाड़ी क्षेत्र जितना शांत होता है उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत और दार्जिलिंग को तो वैसे भी पहाड़ों की रानी कहा जाता है । एक ओर विश्व धरोहर टॉय ट्रेन जो धीरे-धीरे छुक छुक करते हुए पहाड़ों के बीचों से गुजरती है और वहां से इन पहाड़ी क्षेत्र का दृश्य इतना मनोरम लगता है कि, इन दृश्यों को देखकर कवियों ने कितनी ही पंक्तियां लिख डाली है और वहीं कंचनजंगा की ऊंची चोटी और दार्जिलिंग का चौरस्ता जिसको देखने के लिए लाखों लाखों पर्यटक हर वर्ष दार्जिलिंग पहुंचते हैं ।
डुआर्स, अलीपुरद्वार, कालिम्पोंग भी पर्यटक स्थल बन चुके हैं यहां भी ऐसी बहुत सी जगह है जहां आकर पर्यटक मौज मस्ती के पल व्यतीत करते हैं और जिस तरह से पहाड़ी क्षेत्रों में होमस्टे ट्रेंड चलन में चल रहा है यह हर उम्र के लोगों को भा रहा है । देखा जाए तो सिलीगुड़ी जिसे कोलकाता के बाद बंगाल का सबसे महत्वपूर्ण शहर माना जाता है, यहां भी घूमने के ऐसे काफी स्थल है, जो पर्यटकों को काफी भाते हैं । सिलीगुड़ी एक सर्वगुण संपन्न शहर है, जहां मौज मस्ती से लेकर सुकून के पल ढूंढने के लिए ज्यादा मशक्कत करनी नहीं पड़ती , वैसे आप अपने परिवार के साथ कहां जा रहे हैं, आपको कैसी जगह पसंद है अपने विचार साझा कर सकते हैं ।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)