सिलीगुड़ी: नामी कंपनी के फोन के प्रति लोगों की एक अलग ही रुचि होती है । लोग अक्सर रोजमरा के खर्चों में कटौती कर नामी कंपनी के फोन को खरीदते हैं, लेकिन अब नामी कंपनियों के नाम पर कुछ लोग उपभोक्ताओं को चूना लगा रहे हैं। बता दे कि, लगभग 2 महीने पहले विधान मार्केट इलाके के विभिन्न मोबाइलों की दुकानों में EB ने छापेमारी कर कई नामी कंपनियों के नकली सामानों को बरामद किया था , उसके बाद एक और ऐसा ही मामला सामने आया, जहां पर नामी कंपनी के नाम पर उपभोक्ताओं से ठगी की जा रही थी और इस मामले में पानी टंकी चौकी की पुलिस ने एक व्यक्ति की गिरफ्तार भी किया था और अब एक ऐसा मामला सामने आया है , जिसे सुनकर शायद खासकर महिलाओं की नींद उड़ जाएगी, बता दे कि, यह घटना 14 नंबर वार्ड की है जहां एक महिला ने इस मामले को लेकर पानी टंकी चौकी में शिकायत दर्ज की और शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया।
बता दे कि, आश्रम पाड़ा वार्ड नंबर 14 की महिला ने उत्तर प्रदेश के निवासी सुनील कुमार जो वर्तमान में हॉकर्स हैं उनसे एक नामी कंपनी का हेडफोन खरीदा था, लेकिन महिला को जैसे ही पता चला की, सुनील कुमार ने उनके साथ नामी कंपनी के नाम पर ठगी की है और उन्हें नकली हेडफोन थमा दिया है, उन्होंने इसको लेकर पानी टंकी चौकी में शिकायत दर्ज की । पुलिस ने इस मामले की छानबीन करते हुए सुनील कुमार को गिरफ्तार किया और सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया । देखा जाए तो आए दिन इस तरह के मामले अब सामने आने लगे हैं इस मामले के सामने आने से नामी कंपनी के सामानों का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं की चिंता बढ़ गई है। वहीं पुलिस इस मामलों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं और छानबीन कर रही हैं ।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)