सिलीगुड़ी: पूरे राज्य में जूनियर-सीनियर, सरकारी -बेसरकारी, डॉक्टर आरजी कर मामले में न्याय और विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं, जिसके कारण चिकित्सा प्रणाली पूरी तरह डावांडोल हो गई है | बता दे कि, उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में लगभग 193 घंटे से जूनियर डॉक्टर भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं और इस हड़ताल के दौरान कई जूनियर डॉक्टरों की तबीयत खराब हो गई है, जो इलाजरत है | आज से 16 अक्टूबर तक पूरे राज्य में डॉक्टर हड़ताल कर रहे है और अब इसका असर भी उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पर पड़ रहा है, जिसके कारण मरीज इलाज से वंचित रह गए हैं | मरीज के परिजनों ने शिकायत करते हुए कहा कि, वे काफी दूर से यहां इलाज करने आए हुए हैं और यहाँ सब अस्त व्यस्त पड़ा हुआ है, जिसके कारण उनके साथ मरीज की हालत पर भी इसका असर पड़ रहा है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)