सिलीगुड़ी: फूलबाड़ी दो नंबर ग्राम पंचायत के पुटीमारी संलग्न लक्षीजोत इलाके में पेयजल समस्या का समाधान किया गया | जानकारी अनुसार फूलबाड़ी दो नंबर ग्राम पंचायत के पुटीमारी संलग्न लक्षीजोत इलाके में ग्राम पंचायत सदस्य किशोर चंद्र राय ने करीब साढ़े तीन लाख रुपये की लागत से सोलर सिस्टम पानी टंकी लगवाया है | बता दे कि, राज्य सरकार द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल व्यवस्था उपलब्ध करवाया जा रहा है |
इसी के मद्देनजर राज्य के हर गांव में आम लोगों को पीने का साफ पानी मिले इसके लिए हर इलाके में सोलर सिस्टम टैंक लगाए जा रहे हैं |
इस क्षेत्र में स्थानीय निवासियों काफी समय से स्वच्छ पेयजल व्यवस्था की मांग कर रहे थे और बुधवार को फूलबाड़ी 2 ग्राम पंचायत के पुटीमारी संलग्न लक्षीजोत गांव में स्थानीय पंचायत सदस्य किशोर चंद्र रॉय की पहल पर एक सोलर सिस्टम पानी की टंकी स्थापित की गई, इस दौरान उन्होंने कहा कि, इस स्वच्छ पेयजल व्यवस्था से गांव के सैकड़ों लोगों को लाभ मिलेगा |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)