August 13, 2025
Sevoke Road, Siliguri
crime newsupdate siliguri SILIGURI MUNICIPAL CORPORATION westbengal उत्तर बंगाल घटना जुर्म सिलीगुड़ी

नशे में धुत डिलीवरी बॉय का बवाल! महिलाओं को किया शर्मसार, पुलिस ने किया गिरफ्तार !

Drunk delivery boy creates ruckus! Shamed women, police arrested him!

प्रधान नगर थाना क्षेत्र के एसएनटी बस टर्मिनस के पास मचा हड़कंप

प्रधान नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक शर्मनाक घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। एक प्रसिद्ध सामान और खाद्य सामग्री डिलीवरी कंपनी का डिलीवरी बॉय शराब के नशे में इस कदर बेकाबू हो गया कि महिलाओं तक को घर से बाहर निकलने में शर्म आने लगी।

सुबह से ही वह युवक नशे की हालत में अजीब हरकतें कर रहा था। कंपनी के अन्य कर्मचारियों ने उसे कई बार समझाया और घर जाने को कहा। दोपहर में वह घर तो चला गया, लेकिन शाम होते ही फिर से वही हाल और इस बार और भी भयंकर रूप में।

स्थानीय लोगों और कंपनी के सहकर्मियों का आरोप है कि युवक ने न केवल गाली-गलौज और चिल्ला-चोट किया, बल्कि महिलाओं के साथ अभद्रता भी की। उसका व्यवहार इतना आपत्तिजनक था कि कई महिलाएं शर्म से घरों में बंद हो गईं।

स्थिति बिगड़ती देख स्थानीय लोगों और कंपनी ने मिलकर युवक की शिकायत की। जब कंपनी के कर्मचारी उसे रोकने गए, तो वह मारपीट पर उतर आया। बात बढ़ते देख कंपनी प्रमुख ने तुरंत प्रधान नगर थाना को सूचना दी।

सूचना मिलते ही प्रधान नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुँची और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। इस घटना ने एसएनटी बस टर्मिनस के आस-पास के इलाके में भारी सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोग युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग कर रहे हैं।

पुलिस ने आश्वस्त किया है कि पूरे मामले की गंभीरता से जाँच की जा रही है और आरोपी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *