प्यार, मोहब्बत, इश्क ना तो कानून की परवाह करता है और ना ही सरहदों का इंतजार करता है. लैला मजनू से लेकर रोमियो जूलियट, शीरी फरहाद तक ऐसी बहुत सी कहानियां हैं, लेकिन वे त्याग, सच्चे प्रेम और मोहब्बत की कहानियां थीं. आज ना पहले की तरह लैला रहीं, और ना मजनूं. मोहब्बत के नाम पर धोखा देने की परिपाटी चल पड़ी है.
यूं तो आपने पहले भी सिलीगुड़ी और बांग्लादेश के लड़के लड़कियों के बीच कथित प्रेम कहानी के चर्चे सुने होंगे. लेकिन सिलीगुड़ी के भक्ति नगर थाने से जुड़ा यह मामला कुछ अलग है. भक्ति नगर थाना की पुलिस ने जिस युवक को गिरफ्तार करके जेल भेजा है, उसका नाम राकेश राई है. उस पर आरोप है कि उसने बांग्लादेश की एक युवती को अपने झूठे प्यार के जाल में फंसाकर उसका शोषण किया. जब उसकी सच्चाई सामने आई तो बांग्लादेशी युवती ने कानून का सहारा लेकर उसे जेल पहुंचा दिया.
प्रारंभिक जांच और विभिन्न सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण सिक्किम का रहने वाला राकेश राई भक्ति नगर थाना के अंतर्गत लिंबू बस्ती में रहता था. उसने दो साल पहले बांग्लादेश की एक युवती को अपने झूठे प्रेम जाल में फंसा लिया. उनकी यह प्रेम कहानी 2023 24 से शुरू हुई. जैसा कि ऐसे मामलों में होता है, पहले मुलाकात और फिर प्यार. उसके बाद बात शादी तक पहुंच गई. प्यार मोहब्बत के मामले में लड़कियां अधिक संवेदनशील होती हैं. बांग्लादेशी युवती राकेश से शादी करना चाहती थी. जबकि राकेश राई का ऐसा कोई इरादा नहीं था.
उन दिनों बांग्लादेशी युवती वीजा पर सिलीगुड़ी आई हुई थी और राकेश राई के साथ रहती थी. दोनों साथ घूमते फिरते थे. एक दिन युवती ने राकेश पर शादी का दबाव डाला तो उस दिन से राकेश उससे पिंड छुडाने की कोशिश करने लगा. राकेश राई युवती से शादी करने के पक्ष में नहीं था. उसने एक बार फिर युवती को बरगलाने की कोशिश की. लेकिन युवती को अब तक उसकी सच्चाई का पता चल गया था. इसी बीच युवती की वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी थी. इसलिए उसे वापस बांग्लादेश जाना पड़ा.
उसने बांग्लादेश से राकेश राई से मोबाइल फोन के जरिए संपर्क बढ़ाने की कोशिश की. लेकिन राकेश राई से बात नहीं हो पा रही थी. युवती राकेश राई को आसानी से छोड़ने के मूड में नहीं थी. उधर राकेश राई को लग रहा था कि भारत बांग्लादेश के बीच तनाव में उनकी कथित संबंधों की कहानी खत्म हो जाएगी. मगर ऐसा नहीं हुआ. राकेश को कानूनी रूप से सबक सिखाने युवती फिर से वीजा पासपोर्ट बनवाकर सिलीगुड़ी पहुंची और राकेश राई की तलाश करती हुई उसके घर पहुंच गई . लेकिन राकेश राई घर पर नहीं मिला.
इसके बात युवती ने राकेश के सगे संबंधियों और उसके मित्रों से उसके बारे में जानकारी जुटाई. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. सब जगह से निराश होने के बाद युवती भक्ति नगर थाना पहुंची और राकेश राई के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया. उसकी प्राथमिकी के आधार पर भक्ति नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और अंततः राकेश राई को गिरफ्तार कर जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश कर दिया.
पुलिस इस मामले को विभिन्न एंगल से देख रही है. पुलिस बांग्लादेशी युवती की पृष्ठभूमि की छानबीन कर रही है. यह मामला दो सरहदों के बीच का है. भारत बांग्लादेश तनाव के बीच भक्ति नगर पुलिस ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाना चाहती है ताकि कानून की श्रृंखला से बात बाहर जा सके. भक्ति नगर पुलिस इस मामले की विस्तृत रूप से छानबीन कर रही है.

