सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के ईस्टर्न बाइपास धर्म कांटा इलाके में एक युवक ने लोक लाज और अपमान के कारण अपने जीवन लीला को समाप्त कर दिया | बता दे कि, इस घटना से उस क्षेत्र में उत्तेजना का माहौल बना हुआ है | वही पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया |
मालूम हो कि, मृतक युवक का नाम हेमंत राय और वह सिलीगुड़ी संलग्न फाराबारी इलाके का निवासी था, वह पेशे से वाहन चालक था | बुधवार की रात हेमंत काम समाप्त कर घर लौट रहा था, जैसे ही वह धर्म कांटा इलाके में पहुंचा अचानक कई युवकों ने उस पर हमला कर दिया, पहले तो युवकों के साथ हेमंत की कहा-सुनी हुई, फिर युवकों के साथ हेमंत की मारपीट शुरू हो गई, उन युवकों ने हेमंत के कपड़े उतारे, फिर मोबाइल फोन और पैसे भी छीन लिए | इस घटना में हेमंत का सर फट गया, जगह-जगह शरीर में चोटें आई | घटना की जानकारी मिलते ही ईस्टर्न बाइपास में कार्यरत ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची घायल हेमंत को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया गया , प्राथमिक उपचार के बाद हेमंत कुमार घर पहुंचा, लेकिन इस घटना के बाद हेमंत पूरी तरह टूट चुका था | उसे बार-बार मारपीट की घटना याद आ रही थी और वह मानसिक रूप से विचलित हो गया था और मानसिक दबाव के कारण उसने अपने जीवन लीला को समाप्त कर दिया |
जब इस मामले की जानकारी परिवार वाले और स्थानीय लोगों को हुई, वे उसी हालत में हेमंत को लेकर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचे | वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया | हेमंत के परिवार की ओर से मामले को लेकर भक्ति नगर थाना अंतर्गत आशीघर चौकी में लिखित शिकायत दर्ज की गई | पुलिस ने शिकायत के आधार छानबीन शुरू की | वही गुरुवार को आक्रोशित परिवार वालों ने धर्मकाटा के मालिक व आस पास के दुकानदारों व वाहन चालकों के साथ पोस्टमार्टम के बाद हेमंत के शव को लेकर ईस्टर्न बाइपास धर्म कांटा इलाके की सड़क पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया | यह प्रदर्शन करीब 1 घंटे तक चला, इससे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई, साथ ही भयावह सड़क जाम हो गया | घटना की सूचना मिलते ही आशीघर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची, फिर स्थिति को काफी मशक्कत के बाद शांत किया | वहीं प्रदर्शनकारियों ने मांग की आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, पुलिस ने कार्रवाई का आश्वसन दिया | इस मामले में पुलिस ने छानबीन करते हुए कुछ ही घंटे के अंदर इलाके की सीसीटीवी फुटेज की मदद से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया | गिरफ्तार आरोपियों के नाम जुनेद आलम, सुदीप रॉय, संजू रॉय, हरका बहादुर दीवान बताया गया है | गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)