सिलीगुड़ी: बांग्लादेश की तनावपूर्ण हालत का असर सीमा क्षेत्र में रहने वाले लोगों पर भी पड़ रहा है | बता दे कि, सीमांत क्षेत्र में तैनात बीएसएफ के जवान फूलबाड़ी संलग्न इलाके में जाकर वहां के निवासियों को लगातार सतर्क कर रहे हैं | बीएसएफ के जवानों ने फूलबाड़ी सीमांत क्षेत्र सरदार पाड़ा, स्कूल पाड़ा, हाड़ागाछ समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बैठक की, इस बैठक में बीएसएफ के अधिकारी ने लोगों को सचेत कराया, वे क्षेत्र में बेवजह ना घूमे-फिरे और हो सके तो घरों पर ही रहे, शाम होने के बाद बॉर्डर की ओर ना जाए, यदि वह किसी काम से उस ओर जाते भी है, तो पहले बीएसएफ को इसकी जानकारी दे, साथ ही बीएसएफ के जवानों ने सीमावर्ती गांव में सुबह से रात तक गश्त बढ़ा दी है | गांव में जाकर वे लगातार क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और उन्हें सचेत करने की भी कोशिश कर रहे हैं |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)