सिलीगुड़ी: शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है और इन्हीं घटनाओं पर लगाम कसने के लिए पुलिस लगातार रात में गश्त लगा रही है | शुक्रवार की रात को भी खालपाड़ा चौकी की पुलिस रात को गश्त लगा रही थी | इस दौरान पुलिस ने तीन युवकों को बिना नंबर प्लेट की एक स्कूटी को ले जाते हुए देखा, पुलिस ने तुरंत तीनों युवकों को हिरासत में लेकर, युवकों से पूछताछ शुरू कर दी | पूछताछ में पुलिस को युवकों पर संदेह हुआ, पुलिस तीनों युवकों को और स्कूटी को खालपाड़ा चौकी ले गई | थाने में तीनों युवकों से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तीन युवकों ने स्वीकार किया वे स्कूटी को चोरी कर बेचने जा रहे थे | तीनों आरोपियों के नाम कृष्णा सिंह, गोपाल बर्मन और विजय बर्मन बताया गया है | पुलिस सूत्रों के अनुसार स्कूटी सिलीगुड़ी माटीगाड़ा के पाथरघाटा इलाके से चुराई गई थी | आरोपियों को शनिवार सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया | खालपाड़ा चौकी की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)