आज सिलीगुड़ी का मौसम काफी झुलसाने वाला था. गर्म हवाओं के जोर ने इंसान तो क्या, पशु पक्षी, जानवर और पेड़ पौधों को भी हिला कर रख दिया. दोपहर में खूब चली धूल भरी आंधी. सेवक रोड में पेड़ धराशाई हो गए. इसकी वजह से सेवक रोड पर मित्तल बस स्टैंड से लेकर चेक पोस्ट तक गाड़ियों का लंबा जाम काफी समय तक बना रहा. आज गर्म हवाएं इंसान की त्वचा पर नश्तर की तरह चुभ रही थीं. घर में भी लोग गर्मी और गर्म हवाओं से बेचैन रहे. पशु पक्षी, जानवर सब बेहाल दिखे. सुबह 7:00 बजे से ही झुलसाने वाली तीखी धूप ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया.
नौका घाट में रहने वाले रामजी प्रसाद ने कहा कि वह प्रत्येक दिन अपने घर पर ही पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करते हैं. चीनी मिट्टी के कई बर्तनों में सुबह में ही पानी रख देते हैं और पानी की तलाश में भटक रहे पक्षी मुंडेर पर बैठकर बर्तनों से पानी पीते हैं. उन्होंने कहा कि आज पक्षियों ने जैसे पहले हम… पानी पीएं, को लेकर कोलाहल मचा दिया. तभी मैं समझ गया कि आज गर्मी रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. सिलीगुड़ी और आसपास के अनेक क्षेत्रों में धूल भरी आंधी ने भी लोगों को मुसीबत में डाल दिया. खपरैल में तो आंधी छोटे वाहनों को भी लुढकाती रही. दोपहर में कुछ समय के लिए सड़क पर सन्नाटा बिखरा रहा.
आप सोच रहे होंगे कि अब बस हो चुका. मौसम में तब्दीली होगी. लेकिन ऐसा नहीं है. अलीपुर मौसम विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि फिलहाल लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है. कम से कम अगले दो-तीन दिनों तक यह सब सहन करना पड़ेगा. सोमवार से मौसम में तब्दीली होगी और बुधवार तक सिलीगुड़ी अथवा राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश की गुंजाइश है. उससे पहले बारिश संभव नहीं है. अलीपुर मौसम विभाग ने कहा है कि तापमान में अगले हफ़्ते थोड़ी-थोड़ी गिरावट शुरू हो जाएगी.4 से 5 दिनों में दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है.
हालांकि अलीपुर मौसम विभाग ने आज उत्तर 24 परगना और पूर्वी मेदिनीपुर में बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा बांकुरा, बीरभूम, झाड़ग्राम, पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व और पश्चिमी वर्धमान में भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान लगाया है. इन क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. जबकि दक्षिणी बंगाल के बाकी जिलों में कुछ स्थानों पर लू चलेगी. बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नदिया जिलों में कुछ स्थानों पर लोगों को राहत मिल सकती है. लेकिन बांकुरा, झाड़ग्राम, पश्चिम मिदनापुर, वर्धमान आदि जिलों में शुक्रवार और शनिवार तक गर्मी से निजात नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग की ओर से वहां भी रेड अलर्ट जारी किया गया है.
रविवार को सिलीगुड़ी और पूरे बंगाल में भी लोगों को गर्मी के सितम से दो चार होना पड़ सकता है. दक्षिणी जिलों में लू चलेगी. दक्षिणी जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि उत्तर 24 परगना, नदिया, मुर्शिदाबाद आदि जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. लेकिन उत्तर बंगाल के लिए अभी कोई राहत नहीं है. कुछ जिले ऐसे हैं जो लगातार तपते रहेंगे. दार्जिलिंग,जलपाईगुड़ी कूचबिहार आदि जिलों में कल परसों भी ऐसे ही गर्म हवाएं अथवा लू चलती रहे तो कोई आश्चर्य नहीं होगा. सोमवार से तापमान में गिरावट का अनुमान लगाया गया है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)