10 साल में जो विकास हुआ है, वह सिर्फ ट्रेलर है. अभी मुझे बहुत कुछ करना है. मुझे इस देश को और बंगाल को बहुत आगे ले जाना है. बंगाल के विकास के लिए यहां भाजपा का मजबूत होना बहुत जरूरी है. यह भाजपा ही है, जो बंगाल की माताओं एवं बहनों पर होने वाले अत्याचार को रोक सकती है. पूरे देश ने देखा है कि कैसे TMC की सरकार ने संदेशखाली के गुनहगारों को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी. भाजपा ने संकल्प लिया है कि वह संदेश खाली के गुनहगारों को सजा दिलवाकर ही रहेगी… यह मोदी की गारंटी है.
आज नरेंद्र मोदी कूचबिहार में थे. उन्होंने कूचबिहार के रासलीला मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की पिछले 10 वर्षों की उपलब्धियां गिनाई और तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोला. नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के बाद 6-7 दशकों तक भारत की जनता ने सिर्फ कांग्रेस का मॉडल देखा है. लेकिन पिछले 10 सालों में देश में पूर्ण बहुमत की सरकार वाली भाजपा ने विकास का मॉडल दिखाया है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दुनिया कहती है कि भारत में एक मजबूत नेता है. दुनिया यह भी कहती है कि नरेंद्र मोदी कड़े फैसला लेता है और बड़े फैसले भी करता है. मुझे इस देश की 140 करोड़ आबादी के सपने को पूरा करना है. दुनिया कुछ भी कहे, लेकिन मैं आप लोगों का एक बहुत ही सामान्य सेवक हूं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा में अपना भाषण आरंभ करते हुए बांग्ला में कहा कि आमी बोली भ्रष्टाचार हटाओ, ओरा बोले भ्रष्टाचारी बचाओ. मोदी ने सर्वप्रथम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कटाक्ष पूर्वक आभार व्यक्त किया और कहा कि 2019 में मैं इसी मैदान में जनसभा करने आया था. तब टीएमसी ने एक बड़ा मंच बीच में बनाकर मैदान को काफी छोटा कर दिया था. मैंने उसी समय कहा था कि इसका जवाब जनता देगी. आज दीदी ने यह सब नहीं किया है. इसलिए मैं बंगाल सरकार का कोई रुकावट नहीं डालने के लिए आभार व्यक्त करता हूं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि बंगाल के लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है. क्योंकि मोदी ने इसकी गारंटी दी थी. यहां के 40 लाख लोगों को पक्का मकान मिला. क्योंकि यह भी मोदी की गारंटी थी. 10 साल में जो विकास हुआ है, उसकी लंबी सूची है.मेरे विरोधी कहते हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है. लेकिन मोदी के लिए तो मेरा भारत मेरा परिवार है. उन्होंने बंगला में कहा कि अमार भारत अमार परिवार.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी आज कूचबिहार में थी. कूचबिहार के माथाभंगा स्थित गुमानिर हाट हाई स्कूल के मैदान में उनकी जनसभा थी. मुख्यमंत्री की जनसभा मोदी की जनसभा से काफी पहले थी. लेकिन उनकी जनसभा में भी मोदी की धमक दिख रही थी. उन्होंने अपनी इस सभा में भाजपा पर जमकर प्रहार किया और समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए तो उनसे पूछना कि 11 लाख घरों की जो सूची भेजी गई थी, उसका क्या हुआ. 100 दिन के पैसे का क्या हुआ. आज ममता बनर्जी की दो स्थानों पर जनसभाएं थीं. उनकी दूसरी जनसभा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के बाद थी.
ममता बनर्जी ने कहा कि TMC ने सबसे पहले उत्तर बंगाल के विकास के बारे में सोचा. मैं शुरू से ही उत्तर बंगाल के विकास की बात करती रही हूं. जब मैं काम करती थी, तब यह भाजपा नेता कहां थे. उन्होंने कहा कि मैंने जो कुछ भी किया, वह मेरा विजन था. ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा एजेंसियों के जरिए वोट करा रही है. लेकिन मैं किसी भी एजेंसी के सामने झुकने वाली नहीं. ममता बनर्जी ने कहा कि सभी एजेंसियों को काम पर लगाया गया है. राज्य के अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है. लेकिन केंद्रीय एजेंसी एनआईए, सीबीआई, आईटी इनमें से कितने अधिकारियों का तबादला हुआ?
मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल मैं संभाल लूंगी. मेरे रहते किसी की हिम्मत नहीं कि बंगाल वासियों को कोई छू सके. चुनाव से पहले CAA लाया गया. आप जैसे ही रजिस्ट्रेशन के लिए अपना नाम दाखिल करेंगे, वैसे ही आपको बांग्लादेशी घोषित कर दिया जाएगा. ममता बनर्जी ने अपनी सरकार की ढेर सारी उपलब्धियां गिनाते हुए लक्ष्मी भंडार की भी बात की. उन्होंने कहा कि लक्ष्मी भंडार हमारा प्रोजेक्ट है. बीजेपी को इसे अपना बताने में कोई शर्म नहीं है. उन्होंने हमारे प्रोजेक्ट को दूसरे राज्यों में लॉन्च करने की कोशिश की. राजनीतिक जानकार मानते हैं कि कूचबिहार में आज देश की दो महत्वपूर्ण ताकतों का ट्रेलर चल रहा था. अभी पूरी फिल्म बाकी है.