सिलीगुड़ी: आज सावन की तीसरी सोमवारी है, जिसको लेकर भक्तों में उत्साह बना हुआ है | सुबह से ही भक्त विभिन्न शिवालयों में पहुंचकर भगवान शिव को जल अर्पण कर रहे हैं | देखा जाए तो बागडोगरा स्थित जंगली बाबा मंदिर श्रद्धालुओं के बीच काफी विख्यात है | जंगली बाबा मंदिर में भगवान शिव को जलाभिषेक करने विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन जंगली बाबा मंदिर वन क्षेत्र में स्थित होने के कारण कभी-कभी हाथी जंगलों से निकलकर इस क्षेत्र में तांडव मचाने लगते हैं | आज सोमवार होने के कारण सुबह से ही भक्त लगातार जंगली बाबा मंदिर में पहुंच रहे थे, इस दौरान अचानक हाथी ने हमला कर दिया और इस हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया है | घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया | वहीं हाथी के हमले की खबर फैलने से क्षेत्र में आतंक फैला हुआ है, खबर मिलते ही वन विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर इस मामले में अपनी नजर बनाए हुए हैं, इसके अलावा वनकर्मी भक्तों को भी सांत्वना देने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि वे ऐसी परिस्थिति में भयभीत न हो |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)