सिलीगुड़ी: जंगल संलग्न इलाकों में अक्सर हाथी का भय बना रहता है | देखा जाए तो अक्सर जंगलों से हाथी ग्रामीण क्षेत्रों में घुस जाते है और काफी क्षति पहुंचाते हैं | हाथियों के उत्पात से जान-माल की हानि भी हो जाती है | कल इसी तरह की घटना रांगापानी इलाके में घटित हुई | जानकारी अनुसार एक हाथी जंगल से ग्रामीण क्षेत्र में घुस आया, हाथी को देखकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, तो वही लोग जान बचा जाकर भागने लगे | इस घटना की सूचना वन विभाग को दी गई, सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हाथी को जंगल की ओर लौटा दिया | लेकिन इस दौरान इलाके में काफी दशरथ का माहौल बन गया, लोग इकट्ठा हो गए थे, इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि, आए दिन जंगल से हाथी निकल कर ग्रामीण क्षेत्रों में काफी उत्पात मचाते हैं, जिसके कारण स्थानीय वासियों में भय का माहौल बना हुआ रहता है |
उत्तर बंगाल
घटना
सिलीगुड़ी
ग्रामीण क्षेत्र में घुसा हाथी, लोगों में दहशत !
- by Gayatri Yadav
- December 5, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 820 Views
- 12 months ago