सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के डाबग्राम नंबर 1 इलाके के शिवनगर इलाके में हाथियों ने घुसकर जम कर उत्पात मचाया। जानकारी अनुसार सोमवार देर रात हाथियों ने इलाके में घुसकर कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। स्थानीय वासियों ने बताया की हाथियों ने घर में रखा खाना खा लिया, ज्यादातर घरों में पौष संक्रांति के लिए पिठेपुली और विभिन्न व्यंजन बने थे जो गजराज चट कर गए | हाथियों के हमले से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। शिवनगर क्षेत्र के लोगों की शिकायत है कि क्षेत्र में कभी-कभी हाथी घुस आते हैं, उन्होंने क्षेत्र में वन विभाग की निगरानी बढ़ाने की मांग की है।
घटना
हाथियों ने मचाया उत्पात !
- by Gayatri Yadav
- January 17, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1457 Views
- 2 years ago