सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के प्रधान नगर थाना ने रात के अंधेरे में निर्माणाधीन इमारत से महंगे रॉड चोरी करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दो स्थानीय निवासी और एक व्यापारी शामिल हैं।
घटना 7 अगस्त की है। प्रधान नगर के निबेदिता रोड निवासी कनैया शर्मा ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि सिमुलगुड़ी इलाके में उनकी निर्माणाधीन इमारत से महंगे रॉड और अन्य निर्माण सामग्री चोरी हो गई है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जांच शुरू की।
जांच के दौरान पता चला कि चोरी में स्थानीय निवासी सलीम उरांव और अजीत उरांव का हाथ है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपराध कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि चोरी किए गए रॉड भानुनगर निवासी व्यापारी संजय कुमार राय को बेच दिए गए थे।
पुलिस ने तत्काल संजय कुमार राय को भी गिरफ्तार कर लिया और चोरी का माल बरामद करने की कार्रवाई शुरू कर दी।
प्रधान नगर थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को रविवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है, साथ ही यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं इस चोरी में और लोग तो शामिल नहीं थे।