January 8, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल मनोरंजन सिलीगुड़ी

‘सुपरस्टार सिंगर’ सीजन 3 में सिलीगुड़ी के शुभ सूत्रधर की धमाकेदार एंट्री !

सुपरस्टार सिंगर के सीजन 3 में सिलीगुड़ी के शुभ सूत्रधर की धमाकेदार एंट्री को देख शो की जज नेहा कक्कड़ की दिल की धड़कन तेज हुई, आखिर कौन है यह शुभ सूत्रधर जिन्होंने सोनी टीवी के शो सुपरस्टार सिंगर सीजन 3 में इतनी धमाकेदार एंट्री की | बता दे, शुभ सूत्रधार पश्चिम बंगाल सिलीगुड़ी के निवासी हैं | उन्होंने सुपरस्टार सिंगर के अपने पहले ऑडिशन राउंड में है रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से ‘’वे कमलिया ” गाना गाकर जजों का दिल जीत लिया | उनके गाने को सुनकर नेहा कक्कड़ ने उनकी तुलना मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह से कर डाली | बता दे, शुभ के गायक बनने में एक प्रतिज्ञा ने अहम भूमिका निभाई है | अपनी मां के साथ मुंबई सुपरस्टार सिंगर में शामिल होने पहुंचे, शुभ एक कमल के म्यूजिशियन भी है, उनके तबले की थाप सुनकर अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं, लेकिन चार से पांच साल बीत चुके है शुभ ने अपने तबले को छुआ तक नहीं है शुभ ने बताया कि, दरअसल एक गाना परफॉर्म करते हुए जब उन्होंने अपने दोस्त को उनकी गलती बताने की कोशिश की, तब उनके दोस्त ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि, पहले खुद गाना सीख कर आ, फिर मुझे नसीहत देना, शुभ को उनके दोस्त द्वारा कही गई, यह बातें चुभ गई, तब उन्होंने शपथ लिया कि, किसी बड़े सिंगर शो में चयनित होने के बाद ही वह अपने तबले को हाथ लगाएंगे | सुपरस्टार सिंगर में चयनित होने के बाद शुभ ने अपने ताबे को छूकर अपनी शपथ पुरी की | अब बात करें शुभ के परफॉर्मेंस की, तो सोनी टीवी का सिंगर रियलिटी शो सुपर सिंगर 18 साल से छोटे गायको को एक बड़ा प्लेटफार्म दे रहा है, 9 मार्च 2024 से ऑन-एयर हुए इस शो के सीजन 3 में अपने पहले एपिसोड से ही लोगों का दिल जीत लिया है | इस शो में शामिल हुए शुभ सूत्रधर की ऑडिशन की वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है | शुभ सूत्रधर के गाने को सुन करण जौहर जो मशहूर फ़िल्म निर्देशक है वह भी उनके दीवाने बन गए हैं | करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में एक स्टोरी पोस्ट करते हुए शुभ की तारीफ की उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि, शुभ ने उनका पसंदीदा गाना बड़ी खूबसूरती से गया है | सोशल मिडिया में भी देखते ही देखते शुभ सूत्रधर को 8 मिलियन लोग देख चुके है और अब उनकी तुलना अरिजीत सिंह से की जा रही है | सिलीगुड़ी के इस सिंगर में कहीं ना कहीं लोगों को अरिजीत सिंह की छवि नजर आ रही है |
बंगाल के लोगों को भी लग रहा है कि सिलीगुड़ी का शुभ सूत्रधार कहीं ना कहीं गायन क्षेत्र में एक बड़े मुकाम तक पहुंचेगा, इस सफलता को देखकर सिलीगुड़ी वासी काफी खुश है | देखा जाए तो इन दिनों सिलीगुड़ी जैसे छोटे शहर से निकाल कर युवा पीढ़ी अपने साथ शहर का भी नाम रोशन कर रहे हैं | इस तरह के प्रतियोगियों को देख अन्य युवा भी प्रोत्साहित हो रहे है, वे भी अपने पसंदीदा क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने की कोशिश कर रहे है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *