सिलीगुड़ी में एक बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र जैसे सरकारी दस्तावेज अब पैसे देकर नकली रूप में बनाए जा रहे थे। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की गुप्तचर शाखा ने इस जालसाजी रैकेट का मास्टरमाइंड लालन कुमार ओझा को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार, बागडोगरा के पुटिमारी इलाके के रहने वाले 35 वर्षीय लालन कुमार ओझा पर लंबे समय से फर्जी दस्तावेज तैयार करने का आरोप था। हाल ही में खोरिबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में नकली जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने के मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। पूछताछ के दौरान दोनों ने लालन का नाम सामने रखा।
इसके बाद पुलिस और सेना की खुफिया शाखा ने संयुक्त रूप से जाल बिछाया। ग्राहक बनकर जब लालन से नकली दस्तावेज बनवाने की बात की गई, तो मौके पर ही उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान उसके घर से भारी मात्रा में नकली जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, आधार और पैन कार्ड की फोटोकॉपी सहित कई महत्वपूर्ण फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए।
पुलिस का अनुमान है कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और बड़ी रकम लेकर लोगों को ये फर्जी प्रमाणपत्र मुहैया कराता था। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस पूरे रैकेट में और कौन-कौन शामिल है। गिरफ्तार आरोपी को गुरुवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।

