सिलीगुड़ी: समय-समय पर सिलीगुड़ी में फर्जी कॉल सेंटरों का बोलबाला देखने को मिलता है । पुलिस प्रशासन की सतर्कता के बावजूद शातिरता के साथ इस तरह के फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बनाया जाता हैं । बता दे कि, गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर माटीगाडा थाने और एसओजी की टीम ने परिवहन नगर स्थित आईटी पार्क में कॉल सेंटर के आड़ में चल रहे अवैध क्रियाकलापों पर शिकंजा कसा। पुलिस सूत्रों के अनुसार माटीगाड़ा पुलिस और एसओजी के संयुक्त ऑपरेशन ने मिलकर इस सफलता को हासिल किया है और इस मामले में अवैध कॉल सेंटर के मैनेजर अंसारी अली के साथ 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस कॉल सेंटर से विदेश और देश के अलग-अलग हिस्सों में फोन कर ठगी का जाल बिछाया जाता था और तरह-तरह के प्रलोभन देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जाता था । वही गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर छानबीन करते हुए माटीगाड़ा थाने और एसओजी की टीम ने सफेद पोशाक में यहां छापेमारी कर सफलता हासिल की है ।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)