सिलीगुड़ी: इन दिनों नकली शराब बिक्री को लेकर आबकारी विभाग के अधिकारी पूरी तरह सतर्क है | लगातार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर अवैध व नकली शराब को जब्त कर रहे हैं और यह अभियान जारी है, इसी क्रम में दार्जिलिंग आबकारी विभाग के प्रधान नगर क्षेत्र के अधिकारियों ने भारी मात्रा में नकली शराब को जब्त किया है | मालूम हो कि, कई दिनों से आबकारी विभाग को सूचना मिल रही थी चंपासरी के आंचल क्षेत्र में नकली शराब तैयार की जा रहा है | सूचना के आधार पर आबकारी विभाग के अधिकारियों ने डिवीजन ऑफिसर प्रवीण कुमार कर्मकार के नेतृत्व में 46 नंबर वार्ड नर्मदा बागान क्षेत्र के एक घर में छापेमारी की और नकली महंगे विदेशी शराब, सिक्किम के शराब को भारी मात्रा में जब्त किया | इस मामले में अधिकारियों ने एक चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहन को भी जब्त किया है, साथ ही दो आसामी को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार आरोपियों के नाम कृष्णा प्रसाद और बरुण कुमार बताया गया है | दोनों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया | वहीं आज इस मामले को लेकर आबकारी विभाग के अधिकारी सुजीत दास ने संवाददाता के समक्ष जानकारी देते हुए बताया कि,लगभग 12 लाख के नकली शराब जब्त किए गए हैं | इस तरह के शराब से सिर्फ सरकार का ही नहीं आम इंसानों का भी नुकसान पहुँचता है, इस तरह के शराब का सेवन करने से शरीर को काफी हानि पहुंचती है, उन्होंने यह भी बताया कि, इस शराब के कारोबार का चक्र कोलकाता ,बिहार और सिक्किम में फैला हुआ है, जिसको लेकर आबकारी विभाग पूरी तरह सतर्क और मामले की छानबीन की जा रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)