लोग नैतिक रूप से कितना नीचे गिरते जा रहे हैं, यह बताने की जरूरत नहीं. सबसे बड़ा दुख तो इस बात का है कि लोगों का चरित्र तो जैसे अब रह ही नहीं गया है. सिलीगुड़ी के आशीधर पुलिस चौकी के अंतर्गत एक घर में घुसकर सिलीगुड़ी के पांच लड़कों ने एक ऐसी लड़की के साथ मुंह काला किया, जो मानसिक रूप से दिव्यांग थी. यह घटना तेजी से वायरल हो रही है और सिलीगुड़ी के लगभग सभी समाचार पत्रों की सुर्खियों में है.
आशीधर पुलिस चौकी के अंतर्गत एक मकान में गोपाल साहा (बदला हुआ नाम) अपनी मानसिक रूप से कमजोर बेटी सीमा (बदला हुआ नाम) के साथ रहते थे. घर में पिता पुत्री के अलावा कोई नहीं था. गोपाल साहा नाइट गार्ड का काम करते थे. गोपाल साहा की पत्नी उनसे अलग रहती थी. गोपाल साहा रात में ड्यूटी पर चले जाते थे, तब घर में सीमा अकेली रह जाती थी. उन्होंने सीमा को एक छोटा सा मोबाइल भी दे रखा था ताकि किसी तरह की आपातकालीन स्थिति में वह उन्हें या पड़ोसियों को सहायता के लिए बुला सके.
पिता के ड्यूटी पर चले जाने के बाद सीमा के पड़ोस की दो लड़कियां उसके घर आ जाती थी. कहा जाता है कि दोनों ही लड़कियां सीमा के मोबाइल से अपने बॉयफ्रेंड से बातें करती थी और देर रात तक उसके साथ रहकर फिर अपने घर को चली जाती थी. सीमा ने उन्हें रोका नहीं. क्योंकि इस तरह से उनके साथ उसका समय अच्छे से कट जाता था.
20 जनवरी 2024 की बात है. गोपाल साहा अपनी बेटी को रोजाना की तरह समझा बुझा कर ड्यूटी पर चले गए. पिता के जाने के बाद सीमा ने घर का दरवाजा बंद कर लिया. लेकिन कुछ ही देर के बाद सीमा के घर के दरवाजे पर दस्तक हुई तो उसे लगा कि उसकी पड़ोस में रहने वाली सहेलियां आ गई है. इसलिए उसने अपने घर का दरवाजा खोल दिया. लेकिन आगंतुक अजनबी थे. वे सीधे सीमा के घर में घुस गए. इससे पहले कि सीमा चीख चिल्लाती, आगंतुक लड़कों में से एक ने उसका मुंह बंद कर दिया.
इसके बाद लड़के सीमा को डरा धमका कर घर के अंदर ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. उनकी संख्या पांच थी. दुष्कर्म के बाद सभी लड़कों ने सीमा को डराया और धमकाया. कहा कि अगर उसने किसी से यह बात कही तो उसके साथ-साथ उसके पिता को भी मार दिया जाएगा. इसके बाद सभी वहां से चले गए. घर में सीमा अकेली रह गई. वह रात भर रोती सिसकती रही. डर के मारे उसने यह बात किसी को भी नहीं बताई.इसके अगले दिन भी इसी तरह की घटना घटी. लड़कों ने सीमा को डरा धमका कर उसके साथ अपना मुंह काला किया. वहां से जाने लगे तभी पड़ोसियों को कुछ शक हुआ. उन्होंने लड़कों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे भाग गए. इसके बाद वे सभी सीमा के पास पहुंचे. सीमा रो रही थी.
पड़ोसियों ने सीमा से रोने का कारण पूछा तो उसने सब कुछ बता दिया कि उसके साथ क्या हादसा हुआ था. सुनकर पड़ोसी उत्तेजित हो उठे. उन्होंने सीमा के पिता को बुलाया. इसके बाद सीमा, उसके पड़ोसी और गोपाल साहा आशीधर पुलिस चौकी पहुंचे और सीमा के साथ हुए हादसे की रिपोर्ट लिखा दी. तुरंत ही पुलिस हरकत में आई. सीमा की रिपोर्ट पंजीकृत करने के बाद आशीधर पुलिस ने दुष्कर्मियों को गिरफ्तार करने के लिए तुरंत ही दबिश दी. उनमें से तीन को गिरफ्तार भी कर लिया.
उनके नाम संजय राय, गोपाल राय और दुर्लभ राय हैं. लड़कों से पूछताछ के बाद पुलिस ने अन्य दो आरोपियों को भी गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आ सके. एक दिन पहले ही पुलिस ने अभिजीत राय नामक चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. अभी एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. बाकी सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं. इस मामले की पुलिस जांच कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घटना के पीछे कोई साजिश तो नहीं थी.