जलपाईगुड़ी : बेटे को स्कूल छोड़ने आए एक पिता की अचानक मौत हो गई।यह दिल दहला देने वाली घटना बुधवार सुबह जलपाईगुड़ी शहर के बड़े पोस्ट ऑफिस मोड़ इलाके में घटी।घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर छा गई है।मृतक का नाम पीयूष अधिकारी बताया गया है।वे जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के राखालदेवी इलाके के रहने वाले थे।परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,पीयूष अधिकारी हर दिन की तरह इस दिन भी अपने बेटे को स्कूल छोड़ने आए थे।उनका बेटा जलपाईगुड़ी के फणींद्रदेव विद्यालय की प्राथमिक कक्षा में पढ़ता है।बेटे को स्कूल छोड़ने के बाद, वे पास की एक चाय की दुकान पर बैठकर चाय पी रहे थे।इसी दौरान उन्हें अचानक तबीयत खराब हुई और वे नीचे गिर पड़े।प्राथमिक रूप से माना जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा (हार्ट अटैक) आया था।उन्हें तुरंत जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।घटना की जांच जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना पुलिस कर रही है।
siliguri
incident
jalpaiguri
newsupdate
स्कूल छोड़ने आए पिता की अचानक मौत !
- by Ryanshi
- July 30, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 84 Views
- 19 hours ago

Share This Post:
Related Post
newsupdate, ALIPURDUAR, jalpaiguri, JALPESH, jalpesh dham
श्रावणी मेले की गंदगी, अफसर ने खुद साफ की
July 29, 2025