सिलीगुड़ी: हुगली और आसनसोल के दो व्यक्तियों ने हाकिमपाड़ा क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया, यह चोरी की घटना काफी फिल्मी लगती है, बाहर के दो व्यक्तियों ने सिलीगुड़ी में शातिरता के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया और फिर यहां से रफू चक्कर होने की फिराक में भी थे, लेकिन पुलिस ने तत्परता के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के लाखों के सामानों को भी बरामद किया | आरोपी चोरों में एक का नाम से सौमाल्या चौधरी है और वो आसनसोल का निवासी बताया गया है और वही दूसरा आरोपी विक्टर घोष हुगली का रहने वाला बताया गया है | दोनों आरोपी हवाई जहाज से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे और दोनों प्रधान नगर के एक महंगे होटल में रह रहे थे, वहीं से उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया | जानकारी अनुसार 20 अगस्त को हाकिमपाड़ा क्षेत्र में इन दोनों आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था और वहां से लाखों के गहने चुरा लिए थे | इस घटना को लेकर घर के मालिक ने 20 तारीख को ही पानी टंकी चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी | शिकायत के आधार पर पुलिस ने छानबीन करते हुए 24 घंटे के अंदर है, एक आरोपी को सिलीगुड़ी इलाके से गिरफ्तार किया, उससे पूछताछ के बाद प्रधान नगर के एक होटल से दूसरे आरोपी को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया | इस मामले को लेकर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के अधिकारियों ने एक संवाददाता सम्मेलन भी किया था, जिसमें उन्होंने चोरी की घटना को लेकर जानकारी दी थी | दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया | पुलिस को संदेह है कि, इस मामले में स्थानीय लोग भी सम्मिलित हो सकते हैं, पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)