January 18, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल घटना सिलीगुड़ी

विधान मार्केट में अग्निकांड! हिलकार्ट रोड में जाम ही जाम!

लगातार बारिश से अस्त व्यस्त सिलीगुड़ी को आज एक और बड़ा झटका लगा, जब सिलीगुड़ी के वक्ष स्थल विधान मार्केट में आग लगने से कई दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा. यह घटना सुबह लगभग 10:00 बजे की बताई जा रही है. जब विधान मार्केट में अचानक दुकानों से धुआं उठने लगा. देखते देखते आग ने विस्फोटक रूप लिया और कई दुकानों को अपने आगोश में ले लिया.

इससे पहले कि दमकल और डिजास्टर मैनेजमेंट के लोग मौके पर पहुंचते, आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी, जिसे बुझाने में दमकल और डिजास्टर मैनेजमेंट के लोगों को काफी पसीना बहाना पड़ा. विधान मार्केट में व्यापारियों की छोटी बड़ी कई दुकानें लाइन से ही हैं. ऐसे में अगर यहां किसी एक दुकान में अग्निकांड होता है, तो इसका असर अन्य दुकानों पर ना हो, ऐसा हो नहीं सकता. जब आग लगी तो देखते-देखते एक के बाद एक कई दुकानों में फैलती चली गई. गनीमत थी कि आग सुबह 10:00 बजे लगी, इसलिए बहुत ज्यादा नुकसान होने से बच गया. वरना रात में लगी होती तो आज विधान मार्केट का हुलिया कुछ और होता.

कम से कम आठ दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है. दुकानदारों ने समय पर पहुंचकर बहुत सारा माल जलने से बचा लिया. समझा जाता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी थी. हालांकि आधिकारिक रूप से आग लगने के कारणो का पता नहीं चल सका है. इस अग्निकांड में किसी व्यक्ति के घायल होने का समाचार तो नहीं है परंतु सामानों की तबाही अवश्य हुई है. सूचना पाकर मौके पर दमकल की एक से अधिक गाड़ियां, सेना, बीएसएफ सीआरपीएफ के जवान और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया.

घटना के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि भी पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया. नेताओं और प्रतिनिधियों में सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष, शंकर मालाकार आदि ने मौके पर पहुंचकर तबाही का जायजा लिया. कुछ समय तक इलाके में अपरा तफरी का माहौल बना रहा. विधायक शंकर घोष ने अग्निकांड पर नियंत्रण पाने के लिए सेना को बुलाने में सहयोग किया.

सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव आज सुबह गाजलडोबा गए थे, जहां पिछली रात स्पर्शाघात से चार लोगों की मौत हो गई थी. मारे गए लोगों के परिजनों को धैर्य बंधाने के क्रम में ही उन्हें विधान मार्केट में अग्निकांड की सूचना मिली, तो वह भागे-भागे विधान मार्केट पहुंचे थे. उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी कोशिश है कि सिलीगुड़ी शहर के बीच में भी कम से कम दो इंजन को आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रखा जाए. दरअसल स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया था कि दमकल के एक इंजन में पानी ही नहीं था. कुछ लोगों ने दमकल के देर से पहुंचने की भी शिकायत की थी.

दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने एक पत्र के द्वारा विधान मार्केट में अग्निकांड पर दुख व्यक्त करते हुए आग पर काबू पाने में सहयोग के लिए विधान मार्केट व्यवसाय समिति, फायर ब्रिगेड, पुलिस, जन प्रतिनिधि, भारतीय सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ के लोगों का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने स्थानीय लोगों का भी धन्यवाद किया है, जिन्होंने आग बुझाने में सहयोग किया.

विधान मार्केट में अग्निकांड की बड़ी घटना के बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने विधान मार्केट से गुजरने वाली गाड़ियों को दूसरे रूट पर डायवर्ट कर दिया. इससे हिल कार्ट रोड, सेवक रोड, कोर्ट मोड आदि इलाकों में जाम देखा गया. दोपहर लगभग 2:00 बजे तक यही स्थिति देखी गई. हिल कार्ट रोड पर जाम ही जाम नजर आ रहा था. हालांकि ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद थी और अपना काम सही तरीके से कर रही थी. पुलिस ने अग्निकांड की घटना को लेकर छानबीन शुरू कर दी है. नुकसान का जायजा लिया जा रहा है. पूजा से ठीक पहले व्यापारिक नुकसान से सिलीगुड़ी को गहरा झटका लगा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *