सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के निकट मिला प्लास्टिक में आग्नेयास्त्र और कारतूस, मचा हड़कंप | जानकारी अनुसार मंगलवार दोपहर को सिलीगुड़ी संलग्न फुलबाड़ी आमायीदिघी कैनाल रोड में एक प्लास्टिक के अंदर आग्नेयास्त्र और कारतूस देखकर स्थानीय लोगों के बीच भय का माहौल बन गया, लोगों की भीड़ इकट्ठा होकर उस प्लास्टिक को निहारने लगी | इस घटना को लेकर न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस को सूचित किया गया | सूचना मिलते ही न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और फुलबाड़ी स्थित उस क्षेत्र में जाकर आग्नेयास्त्र और कारतूस को बरामद कर लिया | पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)