53वीं अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप 5-8 नवंबर तक जापान के टोक्यो में आयोजित की जाएगी। इसमें सिलीगुड़ी की रितिका थापा, संजीता उपाध्याय, प्रसाद थापा, अंगद छेत्री और निशांत शर्मा भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहें हैं। इसके अलावा 3 नवंबर को टीम के साथ कोच के तौर पर रामचंद्र छेत्री भी जा रहें हैं |
पिछले साल दिसंबर में सिलीगुड़ी में साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था और जापान, श्रीलंका, नेपाल, भूटान समेत 6 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने पर रितिका, संजीता ने विश्व कराटे चैम्पियनशिप में खेलने के लिए क्वालीफाई कर लिया।
इन सभी ने पश्चिम बंगाल सितोकन कराटे एसोसिएशन, सिलीगुड़ी मिलन मोड़ में प्रशिक्षण लिया। कोच रामचंद्र ने उम्मीद जताते हुए कहा कि, सिलीगुड़ी के सभी पांच खिलाड़ी विश्व कराटे चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे |
उत्तर बंगाल
खेल
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी
विश्व कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लेने सिलीगुड़ी से पांच प्रतियोगी जापान जाएंगे !
- by Gayatri Yadav
- October 28, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 773 Views
- 2 years ago

Share This Post:
Related Post
WEST BENGAL, government school, school, westbengal
उच्च माध्यमिक की पहली सेमेस्टर परीक्षा आज से शुरू
September 8, 2025