December 22, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

सिक्किम से दिल्ली के बीच विमान सेवा! बागडोगरा हवाई अड्डे पर शुरू हुई डीजी यात्रा!

विमान यात्रियों के लिए दो अच्छी और महत्वपूर्ण खबर है. पहली खबर बागडोगरा हवाई अड्डे से आई है, जिसमें यात्रियों को चेक इन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. ना ही यात्रियों को वक्त से काफी पहले बागडोगरा हवाई अड्डे पर पहुंचना होगा. अगर यह कहा जाए तो कोई गलत नहीं होगा कि बागडोगरा हवाई अड्डा पूरी तरह पेपर लेस हो गया है.इसे डीजी यात्रा नाम दिया गया है.

दूसरी महत्वपूर्ण खबर सिक्किम के पाकयोंग हवाई अड्डे को लेकर है. खबरों के अनुसार जल्द ही सिक्किम के पाकयोंग हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए यात्री उड़ान भर सकेंगे. न केवल सिक्किम के लोगों के लिए यह एक बड़ा तोहफा है, बल्कि पाकयोंग हवाई अड्डे से यात्री विमान सेवा शुरू होने से सिक्किम भारत के सभी प्रमुख शहरों से सीधा जुड़ जाएगा. इसका वाणिज्य, पर्यटन इत्यादि के क्षेत्र में सिक्किम को बड़ा लाभ मिलेगा.

बागडोगरा हवाई अड्डा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के रूप में विकसित हो रहा है. यहां नए-नए प्रयोग हो रहे हैं.यहां डीजी यात्रा का शुभारंभ कर दिया गया है. बागडोगरा एयरपोर्ट अथॉरिटी ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय की पहल पर यह काम आरंभ किया है. डीजी यात्रा का उद्देश्य बोर्डिंग प्रक्रिया को कागज रहित और परेशानी मुक्त बनाना है.

चेक इन के समय यात्रियों को अपनी पहचान साबित करने के लिए तमाम तरह के कागजात दिखाने पड़ते हैं. डीजी यात्रा शुरू होने से अब इन सभी कागजातों की आवश्यकता समाप्त हो गई है. इसके तहत बागडोगरा हवाई अड्डे पर आठ बायोमेट्रिक गेट और 5 बोर्डिंग पौड लगाए गए हैं. इन तकनीकों के कारण यात्रियों को अपनी पहचान साबित करने में आसानी हो जाती है. इसके साथ ही समय भी कम लगता है. यात्री प्रतीक्षा समय में भी काफी कमी आएगी.

इससे न केवल बागडोगरा एयरपोर्ट अथॉरिटी को ही तमाम झंझटो से मुक्ति मिलेगी. बल्कि विमान यात्रियों को एक सहज और अधिक कुशल यात्रा का आनंद मिलेगा. बागडोगरा हवाई अड्डे के निदेशक हैं एम डी आरिफ, जिन्होंने बागडोगरा हवाई अड्डे को आधुनिक बनाने और डिजिटलीकरण के लिए यह प्रक्रिया शुरू की है. उधर सिक्किम में पाकयोंग हवाई अड्डा का विकास किया जा रहा है. ब्लेड नामक अमेरिकी कंपनी इसके लिए तैयार है. सिक्किम के वाणिज्य सह उद्योग विकास राज्य मंत्री शेरिंग तेंदुए भूटिया की पिछले दिनों अमेरिकन कंपनी के अधिकारियों से बात हो चुकी है.

ब्लेड अमेरिकन कंपनी के अधिकारियों ने पाकयोंग बागडोगरा दिल्ली के बीच हवाई यातायात के लिए अपनी सेवा उपलब्ध कराने का फैसला किया है. मिल रही जानकारी के अनुसार यह कंपनी सर्वप्रथम पाकयोंग से बागडोगरा के लिए विमान सेवा शुरू करेगी फिर अगले चरण में इसका विस्तार दिल्ली हवाई अड्डा तक किया जाएगा.

उक्त कंपनी का एक दल पाकयोंग हवाई अड्डे पर पहुंचकर वहां मौजूद सुविधाओं और अन्य विकास कार्यों का मुआयना कर चुका है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *