सिलीगुड़ी: इस्कॉन मंदिर में हुए सनसनीखेज चोरी के मामले की जांच करने फॉरेंसिक टीम पहुंची | बता दे कि,29 तारीख की रात को सिलीगुड़ी इस्कॉन मंदिर में दान पेटी को तोड़कर बड़ी मात्रा में नगदी चुरा ली गई थी और यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी | बीते 30 अप्रैल को इस चोरी को लेकर भक्ति नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज की गई थी | पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को देख कर मामले की छानबीन करते हुए एक आरोपी सम्राट दास नामक युवक को गिरफ्तार किया | जो की घोगोमाली इलाके का निवासी है, उसके हिरासत से नगद भी बरामद किए गए | उस जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया और पुलिस ने सम्राट दास को हिरासत में ले लिया था | दूसरी ओर इस्कॉन मंदिर के संतों का कहना है कि, तीन दान पेटियों से भारी मात्रा में नगद चुराए गए हैं | इस मामले को लेकर छानबीन की जा रही है | आज फॉरेंसिक टीम भी इस्कॉन मंदिर पहुंची थी |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)