सिलीगुड़ी: तस्करी से पहले पेंगुलिन बरामद | जानकारी अनुसार वन विभाग के बेलाकोबा रेंज की टीम ने पेंगुलिन के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया | गिरफ्तार आरोपियों के नाम अमृत प्रधान व नंदू मुखिया और दोनों दार्जिलिंग के निवासी बताए गए है | वन विभाग के सूत्रों से जानकारी मिली है कि पेंगुलिन को नेपाल ले जाया जा रहा था | लेकिन नेपाल पहुंचने से पहले ही संजय दत्ता के नेतृत्व में दोनों को न्यू जलपाईगुड़ी थाना के जलपाई मोड़ के शीतला पाड़ा इलाके में पकड़ा गया। वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया।
जुर्म
वन विभाग ने पेंगुलिन की तस्करी को किया विफल !
- by Gayatri Yadav
- April 13, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 58 Views
- 2 months ago
