सिलीगुड़ी: हिरण के सींग के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार | आमबाड़ी फालाकाटा रेंज के रेंज अधिकारी आलमगीर हक ने बताया कि, कल गुप्त सूचना के आधार पर राजगंज के सेल्टर बाड़ी इलाके में बाइक में दो व्यक्ति हिरण के सींग के साथ पहुंचे, लेकिन जैसे ही बाइक में सवार लोगों ने वन कर्मचारियों को देखा वे भागने की कोशिश करने लगे, उसी दौरान वन कर्मचारियों ने एक व्यक्ति को धर दबोचा और हिरण के सींग को भी जब्त किया | रेंज अधिकारी आलमगीर हक ने बताया कि, इस मामले में अन्य तस्कर भी जुड़े हुए हैं। आज तस्कर को कोर्ट में पेश किया गया | वन विभाग के कर्मचारी मामले की छानबीन कर रहे है |
उत्तर बंगाल
जुर्म
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी
वन कर्मियों ने हिरण के सींग के साथ एक व्यक्ति को धर दबोचा !
- by Gayatri Yadav
- September 15, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1069 Views
- 2 years ago
